इसकी तैयारी को लेकर मुख्य सचिव राजबाला वर्मा और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव अजय कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारियों की बैठक हो चुकी है. बैठकों में निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया है.
Advertisement
25 हजार युवाओं को नौकरी दिलायेगी झारखंड सरकार
रांची : झारखंड सरकार 25 हजार युवाओं का नौकरी दिलायेगी. नौकरी पाने वाले युवा राज्य सरकार के पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज के पास आउट छात्र होंगे. इनके अलावा कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित किये जा रहे युवाओं को भी नियुक्ति पत्र सौंपा जायेगा. अगले वर्ष 12 जनवरी को युवा दिवस के दिन युवाओं को […]
रांची : झारखंड सरकार 25 हजार युवाओं का नौकरी दिलायेगी. नौकरी पाने वाले युवा राज्य सरकार के पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज के पास आउट छात्र होंगे. इनके अलावा कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित किये जा रहे युवाओं को भी नियुक्ति पत्र सौंपा जायेगा. अगले वर्ष 12 जनवरी को युवा दिवस के दिन युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने की योजना बनायी गयी है.
निजी कंपनियों में होगी बहाली : राज्य के पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेज से डिग्री लेनेवाले और कौशल प्रशिक्षण पूरा कर चुके बेरोजगार युवाओं की निजी कंपनियों में बहाली करायी जायेगी. इसके लिए सीमेंस, आइएलएफएस जैसी कई बड़ी कंपनियों से कई दौर की बातचीत हो चुकी है. इन कंपनियों ने राज्य सरकार द्वारा प्रशिक्षित किये जा रहे युवाओं को नौकरी देने पर सहमति प्रदान की है. सीमेंस ने राज्य सरकार को 4500 युवाओं को नौकरी देने के लिए आश्वस्त किया है. इसके अलावा भी सरकार के स्तर पर अन्य कंपनियों से बातचीत की जा रही है.
कंपनियों के हिसाब से प्रशिक्षित किये जा रहे हैं युवा
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के सचिव अजय कुमार सिंह बताते हैं : वर्तमान में राज्य सरकार द्वारा 15000 युवाओं को कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसके अलावा पॉलिटेक्निक और इंजीनियरिंग कॉलेजों से पास आउट छात्र भी बेरोजगार हैं. सभी को रोजगार सुलभ कराने के उद्देश्य से राज्य सरकार काम कर रही है. मुख्यमंत्री के निर्देश पर निजी कंपनियों को झारखंड से मैनपॉवर उपलब्ध कराने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम किया गया है. कंपनियों से पूछ कर उनकी जरूरत के हिसाब से ही युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है. ऐसे में कंपनी को मैनपावर और प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार मिल सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement