10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1600 मकान ही बने, कैसे होगा 2.22 लाख का गृह प्रवेश?

रांची: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झारखंड में अब तक 1600 आवास ही बने हैं, जबकि नवंबर तक 2,22,388 आवास बना देना है, क्योंकि सरकार का टारगेट है कि इन नये आवासों में लोगों का गृह प्रवेश 14 से 20 नवंबर के बीच कराया जाये. झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर गृह प्रवेश सप्ताह का […]

रांची: प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत झारखंड में अब तक 1600 आवास ही बने हैं, जबकि नवंबर तक 2,22,388 आवास बना देना है, क्योंकि सरकार का टारगेट है कि इन नये आवासों में लोगों का गृह प्रवेश 14 से 20 नवंबर के बीच कराया जाये. झारखंड स्थापना दिवस के मौके पर गृह प्रवेश सप्ताह का आयोजन किया जायेगा.

सारे आवास ग्रामीण विकास विभाग के माध्यम से बनवाये जा रहे हैं. आवासों के पूर्ण होने की स्थिति बेहतर नहीं है. ऐसे में विभाग ने सारे उप विकास आयुक्तों को योजनाअों का क्रियान्वयन तेज करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही विभाग हर शुक्रवार को सारे जिलों से रिपोर्ट भी ले रहा है.

क्या है स्थिति
आवास बनाने का लक्ष्य : 2,22,388
अब तक कुल आवास बने :1600
छत की ढलाई तक काम हुआ: 16,096
लिंटर तक काम हुआ : 77,067
प्लिंथ लेबल तक काम हुआ : 1,75,717
अब काम पूरा करने लिए दो माह ही मिलेगा समय
फिलहाल बरसात का मौसम है. ऐसे में इसका काम प्रभावित है. बारिश समाप्त होते यानी 15 सितंबर के बाद से 15 नवंबर तक दो माह ही समय मिलेगा. इसी दो माह में ही ज्यादा से ज्यादा आवास बनाने होंगे. इसे देखते हुए विभाग ने सितंबर से अक्तूबर तक तेजी से काम करने को कहा है.
पाकुड़ में एक भी नहीं बना था आवास
पिछले बार की रिपोर्ट के मुताबिक पाकुड़ में एक भी आवास नहीं बना था, जबकि देवघर, लातेहार व लोहरदगा में मात्र एक -एक आवास ही पूर्ण हुए थे.चतरा, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, लातेहार, लोहरदगा, पाकुड़, सरायकेला-खरसावां व सिमडेगा जिले में प्लिंथ तथा चतरा, देवघर, धनबाद, दुमका, गढ़वा, गुमला, हजारीबाग, जामताड़ा, खूंटी, लातेहार, साहेबगंज, सरायकेला व सिमडेगा जिले में लिंटर स्तर तक का कार्य अत्यंत धीमा पाया गया. इस बार की रिपोर्ट में कुछ स्थिति सुधरी है, फिर भी लक्ष्य से काफी पीछे है.
कब शुरू हुई थी योजना
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने इस योजना की शुरुआत इस साल फरवरी में हुई थी. इसके बाद से काम शुरू भी हो गया लेकिन वर्तमान में आवास निर्माण की स्थिति बेहतर नहीं है. इस वजह से विभाग इस पर जोर दे रहा है कि तय समय तक ज्यादा से ज्यादा आवास बन जाये. साथ ही जितने भी आवास बन जायेंगे, लोगों का गृह प्रवेश करा दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें