रांचीः राजधानी में गायक यो यो हनी सिंह का शो आयोजित करानेवाले मुश्किल में पड़ते दिख रहे हैं. आयोजकों ने कार्यक्रम स्थल देनेवाले झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) को भी को मुश्किल में डाल दिया है. गत 30 मार्च को जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में हुए हनी सिंह के कार्यक्रम के लिए आयोजकों ने वाणिज्य कर विभाग से कोई अनुमति नहीं ली थी.
वाणिज्य कर विभाग को आयोजकों ने टैक्स की राशि भी नहीं चुकायी और फरार हो गये. विभाग ने कार्यक्रम के आयोजक अमित खंडेलवाल और शशि कुमार को नोटिस जारी किया है. दोनों जमशेदपुर के रहनेवाले हैं. उनके अलावा जेएससीए के पदाधिकारियों को भी नोटिस भेजा गया है. विभाग ने सात अप्रैल तक उन्हें टैक्स की राशि जमा करने का अल्टीमेटम दिया है. राशि नहीं देने पर एफआइआर कर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
10 फीसदी बनता है टैक्स : व्यावसायिक रूप से किसी भी मनोरंजन कार्यक्रम के आयोजन पर वाणिज्य कर विभाग को टैक्स लेने का अधिकार है. बेची गयी टिकटों की कीमत की 10 फीसदी राशि टैक्स के रूप में वाणिज्य कर विभाग को देय होता है. लेकिन हनी सिंह के कार्यक्रम की सूचना वाणिज्य कर विभाग को नहीं दी गयी. ऐसे विभाग स्टेडियम की सिटिंग कैपासिटी यानि 50 हजार टिकटों पर टैक्स वसूलने की कार्यवाही करेगा.
यो यो हनी सिंह के आयोजक कार्यक्रम कर गायब हो गये हैं. उनको टैक्स वसूली के लिए नोटिस जारी किया गया है. सात अप्रैल तक टैक्स जमा नहीं किये जाने की स्थिति में उन पर एफआइआर दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
गोपाल कृष्ण तिवारी, वाणिज्य कर के संयुक्त आयुक्त (प्रशासन), रांची