17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल मेन रोड में वाहनों का प्रवेश वजिर्त

रांचीः रामनवमी के मद्देनजर आठ अप्रैल को दिन के नौ बजे से नौ अप्रैल की सुबह चार बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वजिर्त रहेगा. रामनवमी को देखते हुए दोपहर दो बजे से लेकर जुलूस समाप्ति तक मेन रोड में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. वहीं सात अप्रैल को झांकी के दौरान दिन […]

रांचीः रामनवमी के मद्देनजर आठ अप्रैल को दिन के नौ बजे से नौ अप्रैल की सुबह चार बजे तक शहर में बड़े वाहनों का प्रवेश वजिर्त रहेगा. रामनवमी को देखते हुए दोपहर दो बजे से लेकर जुलूस समाप्ति तक मेन रोड में वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. वहीं सात अप्रैल को झांकी के दौरान दिन के दो बजे से अगले दिन आठ अप्रैल को सुबह चार बजे तक छोटे-बड़े वाहनों का प्रवेश अपर बाजार की ओर से महावीर चौक व रातू रोड से अपर बाजार चौक की ओर वजिर्त रहेगा. नौ अप्रैल को चैती दुर्गा पूजा विसजर्न के दौरान रात 11 बजे तक बड़े वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. विभिन्न मार्गो से मेन रोड में प्रवेश दिन के दो बजे से बंद रहेगा.

शहरी इलाके में बसों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध

सात अप्रैल के लिए झांकी का रूट

अपर बाजार, महावीर चौक की ओर से आनेवाले सभी प्रकार वाहनों का प्रवेश नागाबाबा खटाल, जाकिर हुसैन पार्क, किशोरी सिंह यादव चौक, शहीद चौक, सुभाष चौक, ग्वाला टोली, श्रद्धानंद रोड, गांधी चौक, रातू रोड गोल चक्कर की ओर से वजिर्त रहेगा. दिन के दो बजे से यह व्यवस्था रखी जायेगी.

शहर में नहीं होगा बसों का प्रवेश

– हजारीबाग रोड व टाटा रोड से आने वाली बसें खादगढ़ा बस स्टैंड में ही रूकेंगी, वहीं इटकी-गुमला रोड से आने वाली बसें आइटीआइ बस स्टैंड तक, खूंटी रोड से आनेवाली बसें बिरसा चौक तक ही आयेंगी. बसों की वापसी वहीं से होगी.

– कांके रोड से आनेवाली बड़ी गाड़ियां चांदनी चौक तक ही आयेंगी और वहीं से वापस होंगी.

– हजारीबाग रोड से जिन ट्रकों को इटकी व पलामू रोड जाना हो, वे खेल गांव होते हुए टाटीसिलवे, नामकुम, नया सराय, कटहल मोड़ की ओर से परिचालन करेंगे.

– नामकुम की ओर से आने वाले बड़े मालवाहक वाहनों का परिचालन टाटीसिलवे होते हुए हजारीबाग रोड की ओर होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें