रांची :सोशल मीडिया के बढ़ते दायरे के कारण नेताओं से सवाल करना आसान हो गया है. अब सवाल का जवाब मिलता है या नहीं आपको सवाल पर और नेता की सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने ना रहने पर निर्भर करता है. प्रभात खबर डॉट कॉम ने राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार औरझारखंड के खाद्य आपूर्ति, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय के बीच हुए ट्वीट वॉर पर एक खबर बनायी थी. सरयू राय के ट्वीट पर कैसे सांसद महेश पोद्दार सहित कई लोगों ने सुझाव दिये विचार रखे.
सरयूराय जी हमारे वरिष्ठ हैं सक्षम हैं सुझाव माँगते हैं अतः उन्हें ज़मीनी हक़ीक़त बताई ,ये छेड़ना नहीं।वे २००१ में भी इसमें बदलाव चाहते थे https://t.co/mHI4FzCV0q
— Mahesh Poddar (@maheshpoddarmp) August 28, 2017
छमा करेंगे हम दोनो एक ही पेज पर हैं। दोनो सुधार चाहते हैं https://t.co/Ly9P8OD18e
— Mahesh Poddar (@maheshpoddarmp) August 28, 2017
बरसात हर जगह हर साल होती है होती रहेगी।अरबों के नाली राज्य में बने फिर भी सड़कें टूट रही।जाँच और जिम्मेदारी फ़िक्स हो pic.twitter.com/ggHN4uBNUI
— Mahesh Poddar (@maheshpoddarmp) August 28, 2017