14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंत्री सरयू राय और सांसद महेश पोद्दार के बीच ट्विटर वॉर का अंत कहा, हम दोनों सुधार चाहते हैं

रांची :सोशल मीडिया के बढ़ते दायरे के कारण नेताओं से सवाल करना आसान हो गया है. अब सवाल का जवाब मिलता है या नहीं आपको सवाल पर और नेता की सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने ना रहने पर निर्भर करता है. प्रभात खबर डॉट कॉम ने राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार औरझारखंड के खाद्य आपूर्ति, सार्वजनिक […]

रांची :सोशल मीडिया के बढ़ते दायरे के कारण नेताओं से सवाल करना आसान हो गया है. अब सवाल का जवाब मिलता है या नहीं आपको सवाल पर और नेता की सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने ना रहने पर निर्भर करता है. प्रभात खबर डॉट कॉम ने राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार औरझारखंड के खाद्य आपूर्ति, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री सरयू राय के बीच हुए ट्वीट वॉर पर एक खबर बनायी थी. सरयू राय के ट्वीट पर कैसे सांसद महेश पोद्दार सहित कई लोगों ने सुझाव दिये विचार रखे.

सोशल मीडिया एक सशक्त माध्यम के रूप में उभरा है. झारखंड में कई मंत्री विधायक सांसद इस मंच पर एक्टिव हैं. इस मामले पर प्रभात खबर डॉट कॉम की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद महेश पोद्दार ने ट्वीट किया – सरयू राय जी हमारे वरिष्ठ हैं, सक्षम हैं. सुझाव माँगते हैं अतः उन्हें ज़मीनी हक़ीक़त बताई, ये छेड़ना नहीं है वे २००१ में भी इसमें बदलाव चाहते थे.

पत्रकार पंकज कुमार पाठक ने इस खबर को रिट्वीट करते हुए लिखा, @maheshpoddarjhr और @roysaryu सर आप दोनों का पब्लिक प्लेटफॉर्म पर सहमति असहमति दर्ज कराना आपके स्वतंत्र विचारों को जाहिर करता है. इस पर सांसद महेश पोद्दार ने लिखा – क्षमा करेंगे हम दोनो एक ही पेज पर हैं. दोनो सुधार चाहते हैं.

सांसद महेश पोद्दार ने आज एक और ट्वीट के जरिये एक नया सवाल खड़ा किया है, उन्होंने खराब सड़कों की हालत पर प्रभात खबर की खबर की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, बरसात हर जगह हर साल होती है, होती रहेगी. अरबों के नाली राज्य में बने फिर भी सड़कें टूट रही हैं. जाँच और जिम्मेदारी फ़िक्स हो.

गौरतलब है कि सरयू राय के एक ट्वीट पर जमकर चर्चा हुई थी. उन्होंने लिखा -‘राज्य भर में मेरे विभाग खाद्य सार्वजनिक वितरण, उपभोक्ता, मापतौल के काम से जुड़ी कोई शिकायत/सुझाव है, तो 1800 212 5512 पर फोन कर शिकायत करें, सुझाव दें. इस पर कई लोगों ने सुझाव दिये. किसी ने सरयू राय को आईना दिखाने की कोशिश की, तो किसी ने इसे सुझाव देने का मौका बना लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें