17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल हड़ताल पर रहेंगे 20 हजार शिक्षक व कर्मचारी

रांची. राज्य के इंटर कॉलेज व स्थापना अनुमति प्राप्त हाइस्कूल के शिक्षक व कर्मचारी 29 अगस्त को शैक्षणिक हड़ताल पर रहेंगे. झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के रघुनाथ सिंह ने बताया कि हड़ताल में 1250 शिक्षण संस्थान के लगभग 20 हजार शिक्षक व कर्मचारी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि राज्य के इंटर कॉलेज […]

रांची. राज्य के इंटर कॉलेज व स्थापना अनुमति प्राप्त हाइस्कूल के शिक्षक व कर्मचारी 29 अगस्त को शैक्षणिक हड़ताल पर रहेंगे. झारखंड राज्य वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के रघुनाथ सिंह ने बताया कि हड़ताल में 1250 शिक्षण संस्थान के लगभग 20 हजार शिक्षक व कर्मचारी शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि राज्य के इंटर कॉलेज व स्थापना अनुमति व प्रस्वीकृति प्राप्त हाइस्कूल के शिक्षकों को परीक्षक नहीं बनाया जा रहा है.

इंटर संपूरक परीक्षा की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में केवल उन्हीं विषय में इंटर कॉलेज के शिक्षक को परीक्षक बनाया गया है, जिसमें प्लस टू विद्यालय में शिक्षक नहीं हैं. इस कारण इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने मूल्यांकन का बहिष्कार किया है.

शिक्षक इंटर संपूरक परीक्षा की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे हैं. कहा गया कि शिक्षक दिवस पर शिक्षक राजभवन के समक्ष धरना देंगे. 15 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का घेराव करेंगे. आंदोलन की तैयारी की समीक्षा को लेकर रविवार को मोर्चा की बैठक हुई. बैठक में डॉ सुरेंद्र झा, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, अरविंद कुमार सिंह, चंद्रेश्वर पाठक, विजय झा, बलदेव पांडेय, असफाक आलम, पीके सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें