इंटर संपूरक परीक्षा की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन में केवल उन्हीं विषय में इंटर कॉलेज के शिक्षक को परीक्षक बनाया गया है, जिसमें प्लस टू विद्यालय में शिक्षक नहीं हैं. इस कारण इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने मूल्यांकन का बहिष्कार किया है.
शिक्षक इंटर संपूरक परीक्षा की उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन का बहिष्कार कर रहे हैं. कहा गया कि शिक्षक दिवस पर शिक्षक राजभवन के समक्ष धरना देंगे. 15 सितंबर को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का घेराव करेंगे. आंदोलन की तैयारी की समीक्षा को लेकर रविवार को मोर्चा की बैठक हुई. बैठक में डॉ सुरेंद्र झा, हरिहर प्रसाद कुशवाहा, अरविंद कुमार सिंह, चंद्रेश्वर पाठक, विजय झा, बलदेव पांडेय, असफाक आलम, पीके सिंह समेत अन्य लोग उपस्थित थे.