रांची : नेशनल शूटर तारा शाहदेव प्रकरण में आरोपी उच्च न्यायालय के पूर्व रजिस्ट्रार (विजलेंस) मुश्ताक अहमद के खिलाफ गैर जमानतीय गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है़ वारंट एसडीजेएम फहीम किरमानी की अदालत से शुक्रवार को जारी किया गया है़ सीबीआइ ने वारंट शुक्रवार की शाम हासिल किया़ अब किसी भी समय उनकी गिरफ्तारी संभव है़ सीबीआइ उनकी गिरफ्तारी के लिए स्थानीय पुलिस की मदद लेगी़ .
मामला 23 अगस्त 2014 को हिंदपीढ़ी थाना में तारा शाहदेव द्वारा दर्ज किया गया था़ मामला दर्ज होने के बाद मुख्य आरोपी रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबूल और उसकी मां कौशल रानी फरार हो गये थे़ दोनों को नाटकीय ढंग से दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था़ 27 अगस्त को दोनों जेल भेज दिया गया था़ .
रंजीत सिंह कोहली उर्फ रकीबूल अब भी जेल मेें है, जबकि कौशल रानी को उम्र का लाभ देते हुए अदालत ने जमानत दी थी. जमानत अवधि समाप्त होने के बाद उन्हें वापस जेल भेज दिया गया था़ वर्तमान में वह जेल में हैं.