श्री सिंह ने कहा कि वर्षों से मुसलिम महिलाएं तीन तलाक की तुगलकी फरमान से परेशान थीं. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से उन्हें राहत मिली है. कार्यक्रम की अध्यक्षता मोरचा की महानगर अध्यक्ष अनिता वर्मा ने की.
मौके पर मनोज मिश्रा, केके गुप्ता, राजू सिंह, काजल प्रधान, फरहाना खातून, रेणु सिंह, नूर सबा परवीन, नाज परवीन, नोसबा खातून, सीबी परवीन, नजमा खातून, नसीमा खातून, विभा देवी, सुलेखा देवी, मोनिका कौर, वीणा मिश्रा समेत कई महिलाएं उपस्थित थीं.