Advertisement
मुंडा छात्रों का स्वागत, मर्सी को मिस व रोनाल्ड को मिस्टर फ्रेशर का खिताब
रांची: छोटानागपुर मुंडा छात्र संघ ने राजधानी के विभिन्न कॉलेजों में इंटर व ग्रेजुएशन कोर्स प्रथम वर्ष में दाखिला लेनेवाले नये मुंडा विद्यार्थियों का स्वागत किया़ इसमें उर्सुलाइन की मर्सी बागे को मिस फ्रेशर व बीआइटीटी के रोनाल्ड जोजो को मिस्टर फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया़ मौके पर मुख्य अतिथि, खूंटी के बिशप विनय […]
रांची: छोटानागपुर मुंडा छात्र संघ ने राजधानी के विभिन्न कॉलेजों में इंटर व ग्रेजुएशन कोर्स प्रथम वर्ष में दाखिला लेनेवाले नये मुंडा विद्यार्थियों का स्वागत किया़ इसमें उर्सुलाइन की मर्सी बागे को मिस फ्रेशर व बीआइटीटी के रोनाल्ड जोजो को मिस्टर फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया़ मौके पर मुख्य अतिथि, खूंटी के बिशप विनय कंडुलना ने कहा कि जो समाज अपना इतिहास भूलता है, वह जिंदा नहीं रहता़ भाषा व संस्कृति हमारे अस्तित्व के दो महत्वपूर्ण बिंदु है़ं हमारे समाज को अच्छे नेतृत्वकर्ताओं की भी जरूरत है़ बिरसा मुंडा और जयपाल सिंह मुंडा के बाद कोई बड़ा नेतृत्व उभर कर नहीं आया है़.
युवा आरक्षण पर आधारित नौकरियों के भरोसे न रहे़ं हर क्षेत्र में ज्ञान व दक्षता हासिल करने की कोशिश करे़ं हजारीबाग के बिशप आनंद जोजो ने कहा कि अपनी भाषा-संस्कृति की रक्षा के लिए इन्हें जानना-सीखना महत्वपूर्ण है़ यह कार्यक्रम रविवार को संत अलबर्ट कॉलेज के सभागार में हुआ़
भारत दिशुम छोटानागपुर…
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने ‘भारत दिशुम छोटानागपुर, बीर दरुते सिंगारकन, बीर दरु को, बनचव लगातिआ..’और ‘फूलकुमारी, फूलकुमारी..’ समेत कई गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया. नाटक ‘बाला जादुर’ का भी मंचन हुआ़ नये विद्यार्थियों ने अपना परिचय रोचक अंदाज में दिया़ कार्यक्रम में फादर विपिन कंडुलना, फादर रोशन तिड़ू, रेमिस कंडुलना, सिलास हेमरोम, पोलिकार्प होरो, रोमोला मंजुला होरो, अरुणा अगापित, प्रवीण भेंगरा, पंकज लुगुन, अानंद तोपनो, सुनील होरो, शिल्पी, शांति बोइपाई व बड़ी संख्या में विद्यार्थी मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement