प्रशिक्षण के बाद दो लाख रुपये का अनुदान दिया जायेगा, ताकि स्वरोजगार के लिए पूंजी की कमी न हो. वे अपने व्यवसाय से जुड़कर आत्मनिर्भर बन सकते है़.
Advertisement
स्वरोजगार के लिए मिलेंगे दो लाख बनेंगे आत्मनिर्भर : सुरेंद्र प्रसाद
रांची: ट्राइबल सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा मुरहू प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना के तहत 200 घंटे का दुग्ध एवं पशुपालन प्रशिक्षण का प्रथम चरण शुरू किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि मुरहू के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा यह कार्यक्रम आदिवासी बेरोजगार युवाओं के लिए चलाया […]
रांची: ट्राइबल सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा मुरहू प्रखंड मुख्यालय में मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति ग्राम विकास योजना के तहत 200 घंटे का दुग्ध एवं पशुपालन प्रशिक्षण का प्रथम चरण शुरू किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि मुरहू के प्रखंड कल्याण पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने कहा कि सरकार द्वारा यह कार्यक्रम आदिवासी बेरोजगार युवाओं के लिए चलाया जा रहा है.
कार्यक्रम समन्वयक भुवनेश्वर महतो ने कहा कि इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रति युवाओं व महिला समिति की सदस्यों में काफी उत्साह है. इसमें 30 शिक्षित बेराजगार युवा व पांच महिला स्वयं सहायता समूहों की प्रशिक्षणार्थी शामिल हैं. कार्यक्रम में डुडरी पंचायत की मुखिया सूरजमनी मुंडू, दिगड़ी पंचायत की मुखिया जोदन नाग, ग्राम प्रधान गैब्रिएल मुंडू, बेंजामिन मुंडू, गौतम मुंडू, प्रशिक्षक भूषण मुंडा समेत कई लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement