उन्होंनेक कहा कि झारखंड में अपार संभावनाएं हैं. झारखंड मोहताज नहीं रहेगा. एक साल में कई हजार लोगों को रोजगार देने का वादा के साथ ओरिएंट क्राफ्ट कंपनी के एमडी सुधीर ढिंगरा ने 900 बच्चों को मात्र चार माह में रोजगार के साथ उद्योग चालू किया. यह सराहनीय कदम है. इससे झारखंड की तरक्की निरंतर होगी. राज्य सरकार इनके साथ है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि सरकार और समाज में यदि समन्वय हो, संवेदनशीलता हो, तो मात्र चार माह में भी उद्योग लगाया जा सकता है. यह उदाहरण पेश किया है ओरिएंट क्राफ्ट कंपनी ने. यह पहली कंपनी है, जिसने झारखंड में रोजगार को बढ़ावा देने का काम किया है. यह झारखंड के लिए गर्व का दिन है. यह अभिनंदन करने का दिन है. रघुवर सरकार टेक्सटाइल के क्षेत्र में अग्रणी कार्य कर रही है. इसके लिए झारखंड की जनता को गर्व होना चाहिए. भारत सरकार ने टेक्सटाइल के क्षेत्र में सहारा देने का काम किया है. जनता एक कदम आगे बढ़ेगी, तो सरकार मदद को दो कदम आगे बढ़ायेगी. श्रीमती ईरानी ने कहा कि यह उद्योग सबसे संपन्न उद्योग के रूप में जाना जायेगा.
Advertisement
पांच-सात हजार रुपये के लिए नहीं जाना होगा परदेस : सीएम
रांची : ओरिएंट क्राफ्ट लिमिटेड की प्रथम गारमेंट मेन्यूफैक्चरिंग व एक्सपोर्ट यूनिट का शनिवार को विधिवत उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास व केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने इरबा में किया. सीएम रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के बच्चे-बच्चियां अब अपने घर-गांव में नौकरी पायेंगे. पांच-सात हजार के लिए उन्हें मां-बाप से दूर बाहर नहीं […]
रांची : ओरिएंट क्राफ्ट लिमिटेड की प्रथम गारमेंट मेन्यूफैक्चरिंग व एक्सपोर्ट यूनिट का शनिवार को विधिवत उदघाटन मुख्यमंत्री रघुवर दास व केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने इरबा में किया. सीएम रघुवर दास ने कहा कि झारखंड के बच्चे-बच्चियां अब अपने घर-गांव में नौकरी पायेंगे. पांच-सात हजार के लिए उन्हें मां-बाप से दूर बाहर नहीं जाना होगा.
उन्होंनेक कहा कि झारखंड में अपार संभावनाएं हैं. झारखंड मोहताज नहीं रहेगा. एक साल में कई हजार लोगों को रोजगार देने का वादा के साथ ओरिएंट क्राफ्ट कंपनी के एमडी सुधीर ढिंगरा ने 900 बच्चों को मात्र चार माह में रोजगार के साथ उद्योग चालू किया. यह सराहनीय कदम है. इससे झारखंड की तरक्की निरंतर होगी. राज्य सरकार इनके साथ है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि सरकार और समाज में यदि समन्वय हो, संवेदनशीलता हो, तो मात्र चार माह में भी उद्योग लगाया जा सकता है. यह उदाहरण पेश किया है ओरिएंट क्राफ्ट कंपनी ने. यह पहली कंपनी है, जिसने झारखंड में रोजगार को बढ़ावा देने का काम किया है. यह झारखंड के लिए गर्व का दिन है. यह अभिनंदन करने का दिन है. रघुवर सरकार टेक्सटाइल के क्षेत्र में अग्रणी कार्य कर रही है. इसके लिए झारखंड की जनता को गर्व होना चाहिए. भारत सरकार ने टेक्सटाइल के क्षेत्र में सहारा देने का काम किया है. जनता एक कदम आगे बढ़ेगी, तो सरकार मदद को दो कदम आगे बढ़ायेगी. श्रीमती ईरानी ने कहा कि यह उद्योग सबसे संपन्न उद्योग के रूप में जाना जायेगा.
श्री ढिंगरा ने कहा कि हमारी कंपनी परिधान, डिजाइन, निर्माण व निर्यात के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी है. जिसने 1970 के दशक के शुरुआती दौर में भारत से बाहर कपड़ों के निर्यात कारोबार को स्थापित करने का अवसर तैयार किया है. 2000 करोड़ रुपये की यह कंपनी चार राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और अब झारखंड में फैली है. जो 40 से अधिक अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों (जीएपी, पोलो और मार्क्स एंड स्पेंसर सहित) को आपूर्ति करती है. झारखंड के इरबा में शुरू किया गया यह पायलट प्रोजेक्ट मोमेंटम झारखंड के बाद मात्र चार महीना में शुरू किया गया है. इस संयंत्र विनिर्माण इकाई में 225 मशीनें और 900 कर्मचारी हैं. यहां प्रशिक्षण, विनिर्माण, पैकिंग आदि की सुविधाएं हैं. इसकी क्षमता हर माह 1.5 लाख से दो लाख परिधान उत्पादन व निर्यात की है.उन्होंने कहा कि ओरिएंट क्राफ्ट, रांची में एक साल में 12000-15000 नौकरियां मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है.
उदघाटन समारोह में झारखंड खादी बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ, उद्योग सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, प्रदेश हज कमेटी के अध्यक्ष मंजूर अहमद अंसारी, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष प्रो आदित्य साहू, प्रखंड प्रमुख जयगोविंद साहू, सईद अहमद अंसारी, रणधीर कुमार चौधरी, अनवर अहमद अंसारी, इफ्तेखार अहमद अंसारी, मो एहसान अंसारी आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement