Advertisement
ठेकेदार बंधु और अन्य पर कोतवाली थाना में केस
रांची : राजभवन के समीप से गुुरुवार को ठेकेदार अंबिका प्रसाद के अपहरण मामले में ठेकेदार बंधु अमित साहू और किशोर साहू व अन्य पर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ प्राथमिकी अपहरण व जानलेवा हमले की धारा के तहत दर्ज की गयी है़ कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की रात ठेकेदार अमित के […]
रांची : राजभवन के समीप से गुुरुवार को ठेकेदार अंबिका प्रसाद के अपहरण मामले में ठेकेदार बंधु अमित साहू और किशोर साहू व अन्य पर कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है़ प्राथमिकी अपहरण व जानलेवा हमले की धारा के तहत दर्ज की गयी है़ कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की रात ठेकेदार अमित के खूंटी स्थित आवास पर छापेमारी की़ साथ ही अमित व किशोर के हरमू स्थित फ्लैट, पुंदाग व लापुंग के परवल स्थित आवास पर भी छापेमारी की गयी, लेकिन दोनों भाई फरार हैं.
कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को ठेकेदार बंधु व अन्य की गिरफ्तारी के लिए उनके छिपे होने के संभावित स्थानों पर भी छापामारी की, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी़
इधर, हिरासत में लिये गये अमित साहू का चालक रोहित ने बताया कि अंबिका प्रसाद से पहले अमित साहू व किशोर साहू की ओर से टेंडर डाल दिया गया था़ दोनों भाइयों को आशंका थी कि किसी अन्य के टेंडर डालने से उन्हें टेंडर नहीं मिलेगा़ इसलिए उनलोगों ने अंबिका प्रसाद के अपहरण का प्रयास किया था़ गौरतलब है कि सिटी कंट्रोल रूम में खूंटी में एक रोड निर्माण का टेंडर डाल कर जा रहे अंबिका प्रसाद का राजभवन के समीप नामजद लोगों ने अपहरण का प्रयास किया था़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement