Advertisement
कुलपति ने दिया इलेक्टोरल रोल 31 अगस्त तक बनाने का निर्देश
रांची : रांची विवि में इस वर्ष छात्र संघ चुनाव कराने के लिए उच्चस्तरीय बैठक हुई. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों व पीजी विभाग के अध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वे नामांकन प्रक्रिया शीघ्र समाप्त करायें. ताकि छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया आरंभ की जा सके. कुलपति ने 31 […]
रांची : रांची विवि में इस वर्ष छात्र संघ चुनाव कराने के लिए उच्चस्तरीय बैठक हुई. कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय ने सभी कॉलेजों के प्राचार्यों व पीजी विभाग के अध्यक्षों को निर्देश दिया है कि वे नामांकन प्रक्रिया शीघ्र समाप्त करायें. ताकि छात्र संघ चुनाव की प्रक्रिया आरंभ की जा सके.
कुलपति ने 31 अगस्त तक नामांकन प्रक्रिया समाप्त करते हुए इलेक्टोरल रोल डीएसडब्ल्यू कार्यालय को सीडी व हार्ड कॉपी में भेजने का निर्देश दिया है. कुलपति ने प्राचार्यों से कहा है कि इलेक्टोरल रोल समय पर मिल जाने पर कम-से-कम कॉलेज स्तर पर 21 सितंबर से पूर्व चुनाव कराया जा सकता है. पूजा अवकाश के बाद विवि स्तर पर चुनाव कराया जा सकता है. बैठक में दुर्गापूजा अवकाश, छह या 13 नवंबर को दीक्षांत समारोह व 24 दिसंबर से क्रिसमस छुट्टी रहने के कारण बीच के समय में चुनाव कराने पर भी चर्चा हुई.
कई प्राचार्यों व विभागाध्यक्षों ने कहा कि द्वितीय पाली में भी नामांकन प्रक्रिया चल रही है, ऐसे में नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने में विलंब हो सकता है. बैठक में प्रतिकुलपति प्रो कामिनी कुमार, प्रभारी रजिस्ट्रार सह सीसीडीसी डॉ लाल गिरिजा शंकर नाथ शाहदेव, डीएसडब्ल्यू डॉ पीके वर्मा सहित अन्य अधिकारी, डीन, प्राचार्य व विभागाध्यक्ष उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement