23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पढ़ाई का मकसद सिर्फ नौकरी न हो : डॉ अहमद

रांची: पढ़ाई का मकसद केवल नौकरी पाना नहीं होना चाहिए. शिक्षा जीवन के हर मोड़ पर काम आती है. विकास के लिए शिक्षा आवश्यक है. यह बातें राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने मंगलवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल में इंटरमीडिएट रिजल्ट प्रकाशन समारोह में कही. उन्होंने कहा कि आज बच्चों में टय़ूशन पढ़ने की प्रवृत्ति काफी […]

रांची: पढ़ाई का मकसद केवल नौकरी पाना नहीं होना चाहिए. शिक्षा जीवन के हर मोड़ पर काम आती है. विकास के लिए शिक्षा आवश्यक है. यह बातें राज्यपाल डॉ सैयद अहमद ने मंगलवार को झारखंड एकेडमिक काउंसिल में इंटरमीडिएट रिजल्ट प्रकाशन समारोह में कही. उन्होंने कहा कि आज बच्चों में टय़ूशन पढ़ने की प्रवृत्ति काफी बढ़ गयी है.

विद्यार्थी चुने हुए प्रश्न पढ़ कर पास होना चाहते हैं, इस कारण भी रिजल्ट प्रभावित होता है. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अधिक से अधिक किताब पढ़ने का प्रयास करें. राज्यपाल ने कहा कि अभिभावक कभी बच्चों की अनदेखी नहीं करें. मानव संसाधन विकास विभाग के प्रधान सचिव एमआर मीणा ने कहा कि रिजल्ट से शिक्षक, अभिभावक व विद्यार्थी तीनों का मूल्यांकन होता है. मौके पर राज्यपाल के प्रधान सचिव एनएन सिन्हा, जैक के उपाध्यक्ष डॉ अब्दुल शुभान, सचिव सुशील राय, संयुक्त सचिव अरविंद कुमार झा समेत अन्य लोग उपस्थित थे.

जैक के कुल गीत की रचना
झारखंड एकेडमिक काउंसिल का अब अपना कुल गीत व झंडा होगा. मंगलवार को इंटर रिजल्ट प्रकाशन के दौरान जैक के कुल गीत का गायन हुआ. जैक का अपना झंडा भी बनाया गया है. कुल गीत की रचना जैक अध्यक्ष डॉ आनंद भूषण की देखरेख में रांची कॉलेज के हिंदी विभाग के शिक्षक डॉ रत्नेश ने किया है. रांची महिला कॉलेज की संगीत विभाग की अध्यक्ष डॉ श्रद्धा श्रीवास्तव ने गीत को स्वरबद्ध किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें