Advertisement
रांची : शॉपिंग मॉल में छात्रा से छेड़खानी, जड़ा थप्पड़, चिल्लाती रही, कोई नहीं आया
रांची : शुक्रवार अपराह्न 2.45 बजे की घटना़ मेडिकल की पढ़ाई कर रही एक छात्रा अपने रांची शहर, जहां बचपन गुजरा है, शॉपिंग करने निकली़ घर के कुछ जरूरी सामान खरीदने थे़ मोरहाबादी, अंतु चौक के समीप शॉपिंग मॉल पहुंची. मॉल में इस छात्रा के साथ एक मनचले ने अशाेभनीय हरकत की. छात्रा ने साहस […]
रांची : शुक्रवार अपराह्न 2.45 बजे की घटना़ मेडिकल की पढ़ाई कर रही एक छात्रा अपने रांची शहर, जहां बचपन गुजरा है, शॉपिंग करने निकली़ घर के कुछ जरूरी सामान खरीदने थे़ मोरहाबादी, अंतु चौक के समीप शॉपिंग मॉल पहुंची. मॉल में इस छात्रा के साथ एक मनचले ने अशाेभनीय हरकत की. छात्रा ने साहस दिखाया. उस युवक को पकड़ा. थप्पड़ जड़ दिये. घटना शॉपिंग मॉल के अंदर हुई. छात्रा जोर-जोर से चिल्लाती रही़ पकड़ाे… बचाआे… पर उसकी चीख सुन कर भी कोई मदद को नहीं आया़ मनचला शॉपिंग माॅल से भाग गया़ दरवाजे पर खड़ा गार्ड भी उसे पकड़ नहीं पाया़ युवती बाहर निकली.
करीब दाै साै मीटर की दूरी पर खड़ी पीसीआर वैन से मदद मांगी़ पीसीआर वैन में सवार पुलिसकर्मी रिलायंस के शॉपिंग मॉल आये और घटना की जानकारी ली़ पर पुलिसकर्मी को मॉल के अधिकारियों ने सीसीटीवी का फुटेज नहीं दिया़ इन पुलिसकर्मियों को मॉल के मैनेजर ने बताया कि युवती मदद के लिए नहीं चिल्लायी थी़ किसी ने उसकी आवाज नहीं सुनी.
युवती का कहना था कि उसने जोर-जोर से आवाज लगायी, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं अाया आैर न मनचले काे किसी ने पकड़ा. इसके बाद छात्रा ने अपने परिजनाें को घटना की जानकारी दी़ फिर वह बरियातू थाना पहुंची और मामला दर्ज कराया़ अज्ञात युवक के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने के बाद बरियातू पुलिस जांच करने शॉपिंग मॉल पहुंची. पुलिस ने वहां का सीसीटीवी फुटेज भी देखा.
खुद पहुंची अखबार के दफ्तर, सुनायी पीड़ा : छात्रा खुद अपने रिश्तेदार के साथ प्रभात खबर कार्यालय पहुंची़ जो कुछ हुआ, पूरा वाकया सुनाया़ उसका कहना था कि इस शहर में बचपन गुजरा है़ बाहर पढ़ाई करने गयी है़
अपने शहर में काम करना चाहती है़ समाज सेवा करना चाहती है, लेकिन अपने ही शहर में उसकी तरह कई लड़कियां असुरक्षित है़ वह संवेदनाओं से भरी थी, लेकिन हिम्मत भी अपार थे़ प्रभात खबर उसकी हिम्मत को सलाम करता है़
मेिडकल की छात्रा गयी थी शॉपिंग करने
दिखायी हिम्मत
युवती थाने तक पहुंची, बरियातू थाना में एफआइआर भी कराया
जांच करने शॉपिंग मॉल पहुंची पुलिस, सीसीटीवी फुटेज खंगाला
बाहर मेडिकल की पढ़ाई कर रही है छात्रा, अपने घर आयी है, अपने शहर में यह सलूक
युवती ने कहा
मॉल के कर्मी मदद करते, तो पकड़ा जाता
छात्रा ने बताया कि घटना की सूचना देने के बाद पुलिस ने काफी सक्रियता से काम किया. इसलिए उसे पुलिस से कोई शिकायत नहीं है, लेकिन अगर शापिंग मॉल के कर्मी मदद करते, तो आरोपी पकड़ा जाता़ छात्रा ने सुरक्षा- व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि आये दिन महिलाएं, युवतियां शॉपिंग मॉल में जाती है, लेकिन वहां सुरक्षा की कोई पुख्ता व्यवस्था नहीं रहती है. अगर इस तरह की घटना दिन में ही किसी मॉल में होगी, तब युवतियां कैसे शॉपिंग करने के लिए जायेगी.
‘सीसीटीवी में एक लड़का युवती के आगे पीछे घूमते देखा गया है़ युवती के बयान के आधार पर केस कर दिया गया है़ अनुसंधान में जो बातें सामने आयेगी, उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी. सीसीटीवी इनबिल्ट है, इसलिए उसका फुटेज नहीं निकल पाया है़ ‘ राजीव रंजन लाल, बरियातू इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement