शिकायत के अनुसार लाेअर चुटिया निवासी और डोरंडा कॉलेज के छात्र ने अपने कॉलेज के संबंध में जानकारी देने के लिए आरटीआइ का आवेदन दिया था. आवेदन रांची विश्वविद्यालय के जन सूचना पदाधिकारी के पास भेज दिया गया था, लेकिन कोई जवाब नहीं दिया गया. शिकायत के अनुसार विजय प्रकाश ने कॉलेज में नियुक्ति प्रक्रिया, टेंडर प्रक्रिया और बीएड सहित अन्य विषयों की जानकारी मांगी है, जिसमें कॉलेज के कुछ शिक्षक फंस रहे हैं.
विजय प्रकाश का आरोप है कि डॉ निर्मल मिश्रा ने उसे आरटीआइ का आवेदन वापस लेने के लिए धमकी दी है. विजय प्रकाश ने जिस मोबाइल नंबर से धमकी देने का आरोप लगाया है, उस नंबर पर संपर्क करने पर पता चला कि मोबाइल नंबर धारक विजय प्रकाश के साथ संघ से जुड़ा हुआ है. उसने बताया कि मुझे डॉ निर्मल ने विजय प्रकाश से बात कराने के लिए कहा था, इसलिए मैंने उसे अपने नंबर से फोन किया था. पुलिस लिखित शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है.