छात्रों की बातें सुनने के बाद लालू ने मुख्यमंत्री रघुवर दास से फोन पर बात की. उन्होंने उनसे आग्रह किया कि छात्रों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए दारोगा बहाली में उम्र सीमा बढ़ाएं, ताकि सबको नौकरी मिल सके. मिलने गये छात्रों के हवाले से बताया गया कि इस पर मुख्यमंत्री ने श्री प्रसाद को जानकारी दी कि ज्यादा उम्र वाले दौड़ नहीं पायेंगे.
इस पर राजद सुप्रीमो ने कहा कि सबको मौका दे दीजिये, जिसको छंटना होगा, वह छंट जायेगा. मौके पर पूर्व मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी मौजूद थीं. छात्रों के प्रतिनिधिमंडल में छात्र संघ के अध्यक्ष तनुज खत्री, तालकेश्वर महतो, अनिल, अमन तिवारी, विजय, दिलीप आदि शामित थे.