7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने की तैयारी: पारस हेल्थ केयर चलायेगा एचइसी का प्लांट अस्पताल

रांची: एचइसी का प्लांट अस्पताल करीब 10 एकड़ में फैला हुआ है. प्रबंधन द्वारा जारी निविदा में इस कंपनी ने सबसे ज्यादा बोली लगायी थी. इसके बाद प्रबंधन ने पारस हेल्थ केयर को 35 वर्ष के लिए रेंट पर देने का फैसला किया है. इसके लिए पारस को ऑफर लेटर भी जारी कर दिया है. […]

रांची: एचइसी का प्लांट अस्पताल करीब 10 एकड़ में फैला हुआ है. प्रबंधन द्वारा जारी निविदा में इस कंपनी ने सबसे ज्यादा बोली लगायी थी. इसके बाद प्रबंधन ने पारस हेल्थ केयर को 35 वर्ष के लिए रेंट पर देने का फैसला किया है. इसके लिए पारस को ऑफर लेटर भी जारी कर दिया है. एचइसी के अधिकारी ने बताया जल्द ही दोनों संस्थानों के बीच समझौता होगा.

इसके बाद प्लांट अस्पताल का जीर्णोद्धार किया जायेगा. कंपनी ने इस अस्पताल के जीर्णोद्धार और मशीनों की खरीद पर 200 करोड़ रुपये तक खर्च करने की योजना बनायी है. योजना का आकलन करने के लिए पिछले दिनों पारस हेल्थ केयर की एक टीम एचइसी का दौरा भी कर चुकी है.

स्थायी कर्मचारियों का होगा मुफ्त इलाज
पारस हेल्थ केयर द्वारा संचालित सुपरस्पेशियलिटी अस्पताल के साथ एचइसी का भी नाम जुड़ा होगा. इस अस्पताल में एचइसी के स्थायी कर्मियों के अलावा आसपास के करीब दो लाख लोगों को लाभ होगा. स्थायी कर्मियों को इलाज में एक भी पैसा नहीं लगेगा, क्योंकि प्रबंधन स्थायी कर्मियों का स्वास्थ्य बीमा करायेगा.
हर वर्ष करीब चार करोड़ रुपये का होगा लाभ
एचइसी द्वारा पारस हेल्थ केयर को अस्पताल देने के बाद प्रबंधन को हर वर्ष करीब चार करोड़ रुपये का लाभ होगा. वहीं, मरीजों द्वारा करायी जानेवाली विभिन्न जांच पर भी प्रबंधन को राशि मिलेगी. हालांकि, शुरुआति दौर में यह लाभ कम होगा, लेकिन दो-तीन वर्षों के बाद लाभ का प्रतिशत और अधिक होगा. वहीं, प्लांट अस्पताल में चल रहे नर्सिंग स्कूल पर प्रबंधन हर वर्ष करीब 40 लाख रुपये खर्च करता है. पारस द्वारा संचालन करने से नर्सिंग स्कूल को बंद कर दिया जायेगा. उक्त राशि की बचत एचइसी को होगी. वहीं, डिस्पेंसरी खुलने से चिकित्सकों व मेडिकल स्टाफ होनेवाले करीब 3.5 करोड़ रुपये में भी कटौती की जायेगी. प्रबंधन इस खर्च को लगभग दो करोड़ करने की योजना बनायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें