21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड चेंबर चुनाव : आज जारी हो जायेगी उम्मीदवारों की अंतिम सूची

रांची : झारखंड चेंबर के नये सत्र 2017-18 के चुनाव को लेकर गुरुवार शाम चार बजे तक नामांकन वापस ले सकेंगे. नामांकन वापसी के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन गुरुवार को ही कर दिया जायेगा. इसी दिन शाम पांच बजे से सभी उम्मीदवारों के साथ चुनाव पदाधिकारी बैठक करेंगे. इधर, नामांकन की अंतिम […]

रांची : झारखंड चेंबर के नये सत्र 2017-18 के चुनाव को लेकर गुरुवार शाम चार बजे तक नामांकन वापस ले सकेंगे. नामांकन वापसी के बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन गुरुवार को ही कर दिया जायेगा. इसी दिन शाम पांच बजे से सभी उम्मीदवारों के साथ चुनाव पदाधिकारी बैठक करेंगे.

इधर, नामांकन की अंतिम तिथि तक कुल 58 नामांकन सही पाये गये हैं. इसमें 50 नामांकन कार्यकारिणी समिति और आठ आवेदन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के लिए मिले हैं. झारखंड चेंबर की वार्षिक आमसभा 26 अगस्त को होगी. आमसभा दो सत्रों में आयोजित होगी. जबकि चेंबर चुनाव 27 अगस्त को हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में होगा. रंजीत गाड़ोदिया की टीम से कुल 25 नामांकन हुए थे. इसमें से चार नामांकन वापस लिये जायेंगे. जबकि मुकुल तनेजा टीम की ओर से कुल 23 नामांकन किये गये थे. इसमें से दो नामांकन वापस होंगे. एक नामांकन निर्दलीय के रूप में किया गया है.
टीम रंजीत गाड़ोदिया ने की पदयात्रा
झारखंड चेंबर चुनाव को लेकर टीम रंजीत गाड़ोदिया और उनके सदस्यों ने बुधवार को मेन रोड स्थित लोक प्रिय भंडार से पदयात्रा शुरू की. टीम ओवर ब्रिज होते हुए वापस हरमू रोड स्थित चुनाव कार्यालय पहुंचीं. वहीं, मंगलवार को टीम रंजीत के सदस्यों ने चेंबर भवन में झंडोत्तोलन कार्यक्रम में भाग लिया. श्री गाड़ोदिया ने कहा कि हम ऐसे दौर से गुजर रहे हैं, जहां व्यवसायियों को मजबूती से खड़ा होना होगा. मौके पर रंजीत कुमार गाड़ोदिया के अलावा आनंद गोयल, आनंद कुमार पारसी, अश्विनी कुमार राजगढ़िया, दीपक कुमार मारू, दीनदयाल बर्णवाल, कुणाल अजमानी, मुकेश अग्रवाल, नवजोत अलंग, पंकज चौधरी, पंकज पोद्दार, परेश, प्रवीण जैन (छाबड़ा), प्रवीण लोहिया, राहुल मारू, राम बांगड़, रंजीत कुमार गाड़ोदिया, शैलेश अग्रवाल, श्रवण जालान, सोनी मेहता, विकास, विमल फोगला उपस्थित थे.
टीम मुकुल तनेजा ने की पदयात्रा
झारखंड चेंबर चुनाव में मुकुल तनेजा टीम ने मंगलवार को अपनी टीम के सदस्यों के साथ सर्जना चौक, लालजी हीरजी रोड, बड़ा लाल स्ट्रीट में पदयात्रा की. व्यापारियों से मुलाकात की. स्वतंत्रता दिवस की बधाई देने के साथ व्यवसाय में आनेवाली दिक्कतों पर विचार-विमर्श किया. व्यवसायियों के साथ अपना एजेंडा स्पष्ट किया, जबकि बुधवार को चुनावी कार्यालय में बैठक कर चुनावी रणनीति बनायी गयी. मुकुल तनेजा के साथ अभिषेक सिंह, आदित्य मल्होत्रा, अनिल अग्रवाल, प्रोफेसर आत्मजीत सिंह, गौतम कुमार, जवाहर तनेजा, काशी प्रसाद कनोई, किशोर मंत्री, महेंद्र ठक्कर, मनीष कुमार सर्राफ, पूनम आनंद, प्रेम चंद्र श्रीवास्तव (लालाजी), पूजा ढाढा, आरडी सिंह, राहुल साबू, राकेश मुरारका, सुरेश अग्रवाल, विजय परशुराम पुरिया मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें