कानूनी जटिलताओं का निराकरण कर सकती है. मुकुल तनेजा के साथ नामांकन करने वालों में काशी कनोई, आरडी सिंह, पूजा ढाढा, पूनम आनंद, गौतम कुमार, राकेश मुरारका, राहुल साबू, आदित्य मल्होत्रा, डॉ बीपी कश्यप, मनीष कुमार सर्राफ, सुरेश अग्रवाल, कमल जैन, हितेश भगत, किशोर मंत्री, महेंद्र ठक्कर, विजय परशुराम पुरिया, अनिल अग्रवाल, जवाहर तनेजा, प्रो आत्मजीत सिंह, ओपी अग्रवाल, प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव (लालाजी) व अभिषेक सिंह शामिल थे. चेंबर के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन जालान, सज्जन सर्राफ एवं पंजाबी हिंदू बिरादरी के अध्यक्ष राजेश खन्ना टीम के साथ नामांकन में शामिल हुए.
Advertisement
चेंबर चुनाव में 57 नामांकन वैध
रांची: चेंबर चुनाव 2017-18 में सोमवार को नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई. अंतिम दिन कुल 58 नामांकन प्राप्त हुए. इसमें 50 नामांकन कार्यकारिणी समिति के लिए एवं आठ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के लिए प्राप्त हुआ. एक आवेदन को डिन नंबर नहीं होने के कारण अवैध घोषित किया गया. कार्यकारिणी समिति के लिए इनका नामांकन वैध : अभिषेक […]
रांची: चेंबर चुनाव 2017-18 में सोमवार को नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई. अंतिम दिन कुल 58 नामांकन प्राप्त हुए. इसमें 50 नामांकन कार्यकारिणी समिति के लिए एवं आठ क्षेत्रीय उपाध्यक्ष के लिए प्राप्त हुआ. एक आवेदन को डिन नंबर नहीं होने के कारण अवैध घोषित किया गया.
कार्यकारिणी समिति के लिए इनका नामांकन वैध : अभिषेक सिंह, अादित्य मल्होत्रा, आनंद गोयल, आनंद जालान, आनंद पसारी, अनिल अग्रवाल, अश्वनी राजगढ़िया, अात्मजीत सिंह, दीपक मारू, दीनदयाल वर्णवाल, डॉ बीपी कश्यप, गौतम कुमार, हितेश भगत, जवाहर तनेजा, कमल जालान, काशी प्रसाद कनोई, किशोर मंत्री, कुणाल अजमानी, महेंद्र ठक्कर, मनीष सरार्फ, मुकेश जाजाेदिया, मुकेश अग्रवाल, मुकेश पांडेय, मुकुल तनेजा, नवजोत अलंग, ओमप्रकाश अग्रवाल, पंकज चौधरी, पंकज पोद्दार, प्रकाश, पूनम आनंद, प्रवीण जैन व प्रवीण लोहिया.
मुकुल तनेजा टीम के 23 उम्मीदवारों ने किया नामांकन
टीम मुकुल तनेजा की ओर से सोमवार को 23 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा. चुनाव पदाधिकारी के समक्ष नामांकन मुकुल तनेजा के नेतृत्व में उम्मीदवारों ने अपना पर्चा भरा. इससे पहले मुकुल तनेजा ने व्यवसायियों से मुलाकात की. व्यवसायियों के हित में कार्य करने का संकल्प लिया. उन्होंने बताया कि हमारी टीम अपने कार्यों के प्रति सजग व सक्षम है, जो सरकार से दो टूक बात कर सकती है.
कानूनी जटिलताओं का निराकरण कर सकती है. मुकुल तनेजा के साथ नामांकन करने वालों में काशी कनोई, आरडी सिंह, पूजा ढाढा, पूनम आनंद, गौतम कुमार, राकेश मुरारका, राहुल साबू, आदित्य मल्होत्रा, डॉ बीपी कश्यप, मनीष कुमार सर्राफ, सुरेश अग्रवाल, कमल जैन, हितेश भगत, किशोर मंत्री, महेंद्र ठक्कर, विजय परशुराम पुरिया, अनिल अग्रवाल, जवाहर तनेजा, प्रो आत्मजीत सिंह, ओपी अग्रवाल, प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव (लालाजी) व अभिषेक सिंह शामिल थे. चेंबर के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन जालान, सज्जन सर्राफ एवं पंजाबी हिंदू बिरादरी के अध्यक्ष राजेश खन्ना टीम के साथ नामांकन में शामिल हुए.
कानूनी जटिलताओं का निराकरण कर सकती है. मुकुल तनेजा के साथ नामांकन करने वालों में काशी कनोई, आरडी सिंह, पूजा ढाढा, पूनम आनंद, गौतम कुमार, राकेश मुरारका, राहुल साबू, आदित्य मल्होत्रा, डॉ बीपी कश्यप, मनीष कुमार सर्राफ, सुरेश अग्रवाल, कमल जैन, हितेश भगत, किशोर मंत्री, महेंद्र ठक्कर, विजय परशुराम पुरिया, अनिल अग्रवाल, जवाहर तनेजा, प्रो आत्मजीत सिंह, ओपी अग्रवाल, प्रेम चन्द्र श्रीवास्तव (लालाजी) व अभिषेक सिंह शामिल थे. चेंबर के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन जालान, सज्जन सर्राफ एवं पंजाबी हिंदू बिरादरी के अध्यक्ष राजेश खन्ना टीम के साथ नामांकन में शामिल हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement