रांची: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को पीठासीन व मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण हुआ. इस प्रशिक्षण में 2634 पीठासीन पदाधिकारियों में 169 अनुपस्थित रहे. इन पदाधिकारियों को शो-कॉज किया गया है.
प्रशिक्षण में सारे पदाधिकारियों को इवीएम मशीन के बारे में जानकारी दी गयी. इसके अलावा मैनुअल तरीके भी बताये गये. पदाधिकारियों को इवीएम हैंडलिंग व बूथ मैनेजमेंट की जानकारी दी गयी. इन पीठासीन पदाधिकारियों को 60 मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण दे रहे हैं. इधर, 513 मतदान पदाधिकारियों के लिए दूसरे चरण का प्रशिक्षण हुआ. प्रशिक्षण में 49 पदाधिकारी अनुपस्थित पाये गये. सभी से स्पष्टीकरण पूछा गया है. पीठासीन पदाधिकारियों को सुबह नौ बजे से दिन के तीन बजे तक प्रशिक्षण हुआ. वहीं मतदान पदाधिकारियों का प्रशिक्षण तीन बजे से पांच बजे तक चला. पेट्रोलिंग ऑफिसरों का भी प्रशिक्षण हुआ.
सात अप्रैल को प्रशिक्षण
सात अप्रैल को माइक्रो ऑब्जर्बरों का प्रशिक्षण होगा. यह प्रशिक्षण आर्यभट्ट सभागार में होगा. वहीं इसी दिन मांडर विधानसभा के लोगों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.प्रशिक्षण कोषांग के प्रवीण प्रकाश ने बताया कि गुरुवार को शाम चार बजे इवीएम का रेंडमाइजेशन भी किया गया. रेंडमाइजेशन पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में की गयी.