10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेवानिवृत्त अधिकारी ने बनायी कई शहरों में संपत्ति

रांची: जमशेदपुर के परसुडीह स्थित बाजार समिति के मार्केटिंग सचिव के पद से सेवानिवृत्त अधिकारी रंजीत कुमार के नाम पर दिल्ली, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में संपत्ति होने की जानकारी निगरानी को मिली है. रंजीत कुमार और उसके परिजनों के नाम पर पटना मिस्कार टोली में 16 कमरों का कुशवाहा नामक लॉज है. वहीं […]

रांची: जमशेदपुर के परसुडीह स्थित बाजार समिति के मार्केटिंग सचिव के पद से सेवानिवृत्त अधिकारी रंजीत कुमार के नाम पर दिल्ली, झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल में संपत्ति होने की जानकारी निगरानी को मिली है. रंजीत कुमार और उसके परिजनों के नाम पर पटना मिस्कार टोली में 16 कमरों का कुशवाहा नामक लॉज है.

वहीं पटना के दीघा में 16 कट्ठा जमीन पर भवन, परसुडीह में 24 कमरों का मकान और साढ़े तीन बीघा जमीन, जमशेदपुर बाईपास स्थित गणोश ऑयल मिल के उत्तर की ओर एक बीघा जमीन, जिस पर मकान बना हुआ है. दिल्ली में करीब 35 लाख रुपये का एक फ्लैट, कोलकाता में 14 कट्ठा जमीन है. निगरानी को जिन संपत्तियों के बारे में जानकारी मिली है.

उस संबंध में रंजीत कुमार से विस्तृत ब्योरा मांगा गया है. निगरानी के अधिकारियों के अनुसार रंजीत कुमार ने स्पीड पोस्ट के माध्यम से एक जवाब भी भेजा है, लेकिन वह अधूरा है, इसलिए उनसे दोबारा संपत्ति और आय-व्यय के संबंध में विस्तृत ब्योरा मांगा गया है. उल्लेखनीय है बाजार समिति में मार्केटिंग सचिव के पद पर रहते हुए पद का गलत उपयोग कर अपने रिश्तेदारों को लाभ पहुंचाने की जांच पूरी कर चुकी है. जांच रिपोर्ट सरकार के पास भेजी जा चुकी है. वहीं दूसरी ओर निगरानी उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अजिर्त किये जाने की भी जांच कर रही है, लेकिन रंजीत कुमार की ओर से जवाब नहीं मिलने के कारण जांच पूरी नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें