21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयोजन: प्रभात खबर का प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट, रविप्रकाश शर्मा की फैमिली बनी नंबर वन

रांची : प्रभात खबर का प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट रविवार को रातू रोड स्थित मनोरंजन अपार्टमेंट में हुआ. इस दाैरान कई इवेंट हुए, जिसमें अपार्टमेंट के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. पासिंग द बॉल में जहां महिलाओं ने मस्ती की. वहीं ग्रुप डांस में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. सबसे अधिक पुरस्कार जीत […]

रांची : प्रभात खबर का प्रेमसंस मोहल्ला इवेंट रविवार को रातू रोड स्थित मनोरंजन अपार्टमेंट में हुआ. इस दाैरान कई इवेंट हुए, जिसमें अपार्टमेंट के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

पासिंग द बॉल में जहां महिलाओं ने मस्ती की. वहीं ग्रुप डांस में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. सबसे अधिक पुरस्कार जीत कर रविप्रकाश शर्मा की फैमिली नंबर वन बनी. विजयी प्रतिभागियों को नेक्सा से धीरज सिंह व प्रेमसंस होंडा से पी यादव ने सम्मानित किया.

प्रतियोगिता के विजेता
पेंटिंग : लावण्या शर्मा प्रथम, दीक्षित शर्मा द्वितीय व तृतीय तनु कुमारी
पासिंग द बॉल (महिला) : शीतल शर्मा प्रथम, अकांक्षा शर्मा द्वितीय व नीतू शर्मा तृतीय
डॉस एंड फ्रीज: वैष्णवी प्रथम, दक्षिता द्वितीय व विराज तृतीय
पासिंग द बॉल (किड्स): दक्षिता प्रथम, विराज द्वितीय व उमय कुसुम तृतीय
बैलून फोड़ो : वंदना प्रथम, सिद्धांत द्वितीय व अाकांक्षा तृतीय
बॉल बैलेंसिंग : सुशील कुमार अग्रवाल प्रथम, प्रदीप शर्मा द्वितीय व रविप्रकाश शर्मा तृतीय
पासिंग द बाॅल (पुरुष): शुभम बोरा प्रथम, प्रदीप शर्मा द्वितीय व जितेंद्र शर्मा तृतीय
ग्रुप डांसिंग : समृद्धि शर्मा व वंशिखा प्रथम, अमिशा व सौरभ द्वितीय
डांसिंग-सिंगल : अमिशा प्रथम, वैष्णवी द्वितीय व दक्षिता तृतीय
क्विज : प्रियांशु, उमय कुसुम व अकांक्षा शर्मा
मेमोरी गेम : जूही पोद्दार प्रथम, अलका द्वितीय व करुणा तृतीय
स्पेस क्विज : दिपांशु कुमार
बैलेंसिंग बॉल (महिला) : शीतल शर्मा प्रथम, अलका द्वितीय व सुषमा तृतीय
डमसराड : वंदना शर्मा व अकांक्षा शर्मा प्रथम, नैना व शालिनी द्वितीय तथा रविप्रकाश शर्मा व कविता शर्मा तृतीय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें