14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकारी स्कूलों में बच्चों के प्रदर्शन की होगी जांच

रांची: एनसीइआरटी की ओर से झारखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा तीसरी से आठवीं तक के बच्चों के परफाॅरमेंस की जांच करायी जायेगी. इसको लेकर सभी जिलों के लिए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से पदाधिकारियों को जवाबदेही सौंपी गयी है. 16 से 18 अगस्त तक सभी विद्यालयों में यह जांच की […]

रांची: एनसीइआरटी की ओर से झारखंड के सभी सरकारी विद्यालयों में कक्षा तीसरी से आठवीं तक के बच्चों के परफाॅरमेंस की जांच करायी जायेगी. इसको लेकर सभी जिलों के लिए स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग की ओर से पदाधिकारियों को जवाबदेही सौंपी गयी है. 16 से 18 अगस्त तक सभी विद्यालयों में यह जांच की जायेगी. मूल्यांकन जांच के लिए अंगरेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान और हिंदी विषयों के लिए 40-40 के प्रश्न पूछे जायेंगे.
माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार को रामगढ़ जिले का प्रभार सौंपा गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक मीणा ठाकुर को देवघर, मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के निदेशक ए मुत्थुकुमार को साहेबगंज और पाकुड़, संयुक्त सचिव आनंद मोहन ठाकुर को जमशेदपुर, सुचित्रा सिन्हा को सरायकेला-खरसावां जिले की जवाबदेही सौंपी गयी है. पलामू जिले के लिए झारखंड शिक्षा परियोजना के प्रशासी पदाधिकारी मुकेश कुमार सिन्हा को जवाबदेही सौंपी गयी है.

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय के उप निदेशक अरविंद कुमार झा को धनबाद, मिथिलेश कुमार सिन्हा को लोहरदगा, सीके सिंह को रांची, असीम किसपोट्टा को हजारीबाग, श्याम नारायण राम को गुमला, लुदी कुमारी को बोकारो, सुशील कुमार को दुमका, अरविंद कुमार सिंह को कोडरमा, अनिल कुमार को जामताड़ा की जवाबदेही सौंपी गयी है. गढ़वा में ओम प्रकाश तिवारी और चतरा के लिए ब्रह्मदेव मोदी को कार्य दिया गया है. गोड्डा में अशोक कुमार वर्मा, रतन कुमार सिंह को गिरिडीह, रामयतन राम को लातेहार और अरविंद विजय बिलुंग को पश्चिमी सिंंहभूम, अच्युता नंद ठाकुर को सिमडेगा, खूंटी में रीता बाला सिन्हा को मूल्यांकन कार्य कराने की जवाबदेही दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें