7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उमेश कच्छप व उनकी पत्नी की बातचीत का नहीं रखा रिकार्ड

रांची : धनबाद के चर्चित तोपचांची थानेदार उमेश कच्छप आत्महत्या मामले की जांच में पेंच फंस गया है. इसकी वजह है आत्महत्या से पूर्व उमेश और उनकी पत्नी चंद्रमुनी कच्छप के बीच मोबाइल पर बातचीत की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट. जिससे साबित हो सकता है कि आत्महत्या से पूर्व तत्कालीन थानेदार ने अपने वरीय अधिकारियों पर […]

रांची : धनबाद के चर्चित तोपचांची थानेदार उमेश कच्छप आत्महत्या मामले की जांच में पेंच फंस गया है. इसकी वजह है आत्महत्या से पूर्व उमेश और उनकी पत्नी चंद्रमुनी कच्छप के बीच मोबाइल पर बातचीत की फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट. जिससे साबित हो सकता है कि आत्महत्या से पूर्व तत्कालीन थानेदार ने अपने वरीय अधिकारियों पर दबाव बनाने की बात कही थी, वह सही है या नहीं.

सीआइडी ने बातचीत की जांच के लिए कच्छप के मोबाइल को कोलकाता एफएसएल भेजा था. वहां से जांच कर दो सीलबंद सीडी सीआइडी को भेजी गयी. सीआइडी ने दोनों सीडी धनबाद कोर्ट को सौंप दी. साथ ही अनुरोध किया कि अदालत के सामने ही इस सीडी की कॉपी सीआइडी को आगे की जांच के लिए दी जाये. इस पर अदालत की ओर से कहा गया कि जिस एजेंसी ने जांच की है सीआइडी उससे रिपोर्ट ले आगे की जांच करे. सूत्र बताते हैं कि जब सीआइडी ने कोलकाता एफएसएल से संपर्क किया, तो पता चला कि वहां पर जांच रिपोर्ट रखी ही नहीं गयी है.

एफएसएल ने पत्र भेज कहा कि अगर उसे दोनों में से एक सीडी मिल जाये, तभी वह सीआइडी की कोई मदद कर सकता है. मामले में सीआइडी कोर्ट की शरण में जायेगा. उमेश कच्छप रांची के नगड़ी के रहनेवाले थे. वह सेवा के दौरान एक ट्रक चालक को गोली मारने की घटना के अनुसंधानकर्ता थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें