Advertisement
महिला के ऑपरेशन में लापरवाही की जांच के लिए कमेटी
रांची : रिम्स के स्त्री रोग विभाग में भर्ती राधा देवी के परिजनों के आरोप की जांच के लिए शुक्रवार को रिम्स प्रबंधन ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है. अधीक्षक डॉ एसके चौधरी कमेटी के चेयरमैन होंगे, जबकि सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आरजी बाखला व एनेस्थिसिया विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ उषा सुवालका […]
रांची : रिम्स के स्त्री रोग विभाग में भर्ती राधा देवी के परिजनों के आरोप की जांच के लिए शुक्रवार को रिम्स प्रबंधन ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है. अधीक्षक डॉ एसके चौधरी कमेटी के चेयरमैन होंगे, जबकि सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ आरजी बाखला व एनेस्थिसिया विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ उषा सुवालका कमेटी की सदस्य होंगी. टीम को दो दिन में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है.
हजारीबाग निवासी महिला की बच्चेदानी में ट्यूमर था, जिसका ऑपरेशन रिम्स के डॉक्टरों ने किया है. परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की पेशाब की थैली में भी चीरा लग गया.
इधर, रिम्स प्रबंधन के आदेश पर शुक्रवार को जांच कमेटी ने स्त्री रोग विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ अनुभा विद्यार्थी से ऑपरेशन के दौरान हुई चूक के बाबत पूछताछ की. डाॅ विद्यार्थी ने बताया कि महिला के बच्चेदानी के ट्यूमर से पेशाब की थैली सटी हुई थी. यह बात परिजनों को बतायी गयी थी. चीरा लगने के बाद करेक्शन सर्जरी भर की गयी. टीम शनिवार को भी जांच करेगी. रिम्स के निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने बताया कि जांच रिपोर्ट देखने के बाद ही वे इस मामले में कुछ कह पायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement