यह स्थिति देखते हुए आनन-फानन में गुरुवार को संघ की बैठक मोरहाबादी में की गयी. इसमें घेराव कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसल हुआ. बैठक में संघ के नेताअों ने कहा कि ड्यूटी में उपस्थित नहीं होने पर बरखास्त करने की चेतावनी निंदनीय है. यह भी आदेश दिया गया है कि 11 अगस्त को किसी प्रकार का अवकाश मनरेगाकर्मियों को नहीं दिया जायेगा.
देवघर में नौ से 14 अगस्त तक दिन व रात की सेवा मनरेगाकर्मियों की लगा दी गयी है. वक्ताअों ने सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के तहत समान काम के लिए समान वेतन देने की मांग की. बैठक में जॉन पीटर बागे, नवीन कुमार, सुमन प्रताप गांगुली, उमेश, मनोज कुमार महतो आदि थे.