7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भैरवा जलाशय में बोल्डर पिचिंग का काम जल्द शुरू करें : चौधरी

रांची: जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने भैरवा जलाशय को लेकर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों और योजना से संबंधित पदाधिकारियों व अभियंताओं के साथ बैठक की. उन्होंने भैरवा जलाशय की बोल्डर पिचिंग का कार्य नहीं होने पर फटकार लगायी. एक सप्ताह के अंदर काम शुरू करने का निर्देश दिया. मंत्री ने […]

रांची: जल संसाधन, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने भैरवा जलाशय को लेकर जल संसाधन विभाग के अधिकारियों और योजना से संबंधित पदाधिकारियों व अभियंताओं के साथ बैठक की. उन्होंने भैरवा जलाशय की बोल्डर पिचिंग का कार्य नहीं होने पर फटकार लगायी. एक सप्ताह के अंदर काम शुरू करने का निर्देश दिया. मंत्री ने एक सप्ताह में कार्य का प्राक्कलन बना कर दूसरी एजेंसी को देने के लिए कहा. कार्य करने में असफल हुई एजेंसी को टर्मिनेट करने का निर्देश दिया.

नयी एजेंसी को वर्क ऑर्डर देने के पहले प्रक्रिया पूरी करने की हिदायत दी. तकनीकी समस्या की वजह से ही एजेंसी या संवेदक को राहत दिये जाने पर मंत्री ने नाराजगी जतायी. श्री चौधरी ने स्थानीय स्तर पर लोगों का सहयोग लेने, काम में स्थानीय व्यक्ति को प्राथमिकता देने, योजना की मॉनिटरिंग करने, डूब क्षेत्र के प्रभावित लोगों को आरएनआर साइड में बसाने और फसल क्षतिपूर्ति देने पर भी विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.

बैठक में जल संसाधन विभाग के सचिव सुखदेव सिंह, मंत्री के आप्त सचिव डॉ लंबोदर महतो, अभियंता प्रमुख आरएस तिग्गा, मुख्य अभियंता अशोक सिंह, मुख्य अभियंता हजारीबाग रामचंद्र रजक, विशेष भूअर्जन पदाधिकारी, बृजकिशोर सिन्हा, कार्यपालक अभियंता, हजारीबाग भवानंद मंडल व सहायक अभियंता विद्याभूषण चौधरी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें