वहीं राजधानी में करीब 13 लाख बच्चों को दवा दी जायेगी. आंगनबाड़ी में दवा खिलाने के लिए सहिया को जिम्मेदारी दी गयी है. उन्होंने कहा कि कृमि नियंत्रण की दवा सुरक्षित है. साइड इफेक्ट में सिर्फ मितली, पेट में हल्का दर्द व थकान की समस्या होती है.
Advertisement
10 से शुरू होगा अर्द्धवार्षिक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान छात्रों को दी जायेगी एल्बेंडाजोल दवा
रांची : कृमि से मुक्ति दिलाने के लिए 10 अगस्त को सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलायी जायेगी. आंगनबाड़ी के बच्चों को भी उसी दिन दवा दी जायेगी. उक्त बातें मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ शिवशंकर हरिजन ने पत्रकार वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि राज्य में इसके […]
रांची : कृमि से मुक्ति दिलाने के लिए 10 अगस्त को सरकारी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलायी जायेगी. आंगनबाड़ी के बच्चों को भी उसी दिन दवा दी जायेगी. उक्त बातें मंगलवार को सिविल सर्जन डॉ शिवशंकर हरिजन ने पत्रकार वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि राज्य में इसके लिए 1,26,84,726 बच्चों को कृमि की दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
वंचित बच्चों को 17 अगस्त को मिलेगी दवा
10 अगस्त को कृमि दवा खाने से वंचित बच्चों को 17 अगस्त को मॉप अप अभियान के तहत दवा दी जायेगी. एक से दो साल के बच्चे को दवा काे चूर कर पानी में मिला कर दी जायेगी. कृमि के संक्रमण के कारण बच्चों का बौधिक व शारीरिक विकास नहीं होता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement