इसके लिए प्रबंधन ने योजना बनायी है. कई देशी व विदेशी कंपनियों से एचइसी ने एमओयू किया है. एचइसी के पुनरुद्धार होने से एक बार फिर एचइसी का परचम पूरे विश्व में लहरायेगा. इस अवसर पर मुख्य सचिव राजबाला, प्रधान सचिव एसके वर्णवाल, एके सिंह सहित एचइसी के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे.
Advertisement
झारखंड के लिए एचइसी महत्वपूर्ण : रघुवर दास
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि एचइसी राज्य के लिए महत्वपूर्ण है. एचइसी का पुनरुद्धार करें, राज्य सरकार हरसंभव सहयोग करेगी. उक्त बातें उन्होंने मंगलवार को एचइसी सीएमडी अभिजीत घोष से एचएमटीपी प्लांट के दौरा के क्रम में कही. मुख्यमंत्री ने एचएमटीपी के पीछे स्मार्ट सिटी के लिए एचइसी द्वारा दी गयी जमीन भी […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि एचइसी राज्य के लिए महत्वपूर्ण है. एचइसी का पुनरुद्धार करें, राज्य सरकार हरसंभव सहयोग करेगी. उक्त बातें उन्होंने मंगलवार को एचइसी सीएमडी अभिजीत घोष से एचएमटीपी प्लांट के दौरा के क्रम में कही. मुख्यमंत्री ने एचएमटीपी के पीछे स्मार्ट सिटी के लिए एचइसी द्वारा दी गयी जमीन भी देखी.
इससे पहले एचइसी मुख्यालय में मुख्यमंत्री का पारंपरिक रूप से स्वागत किया गया. सीआइएसएफ के जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने एचइसी मुख्यालय में रूद्राक्ष का पौधा लगाया. साथ ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. इसके बाद फाउंटेन और औद्योगिक क्रांति पर आधारित वॉल म्यूरल का भी उदघाटन किया. मुख्यमंत्री के दौरे के बाद सीएमडी अभिजीत घोष ने कहा कि एचइसी को राज्य सरकार से पूरा सहयोग मिल रहा है. आनेवाले दिनों में एचइसी का पुनरुद्धार होना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement