जाम में फंसा हार्ट अटैक का मरीज, तड़प कर हो गयी मौत रे टॉकिज के पास 10 मिनट तक एंबुलेंस में तड़पते रहे डिगवाडीह निवासी बलराम पाटलिपुत्र नर्सिंग होम से रेफर करने के बाद एशियन जालान अस्पताल ले जाया जा रहा थावरीय संवाददाता4धनबाद डिगवाडीह निवासी बलराम प्रसाद (52) सोमवार को हार्ट अटैक के बाद 10 मिनट तक जाम में फंसे रहे. रे टॉकीज ओवरब्रिज पर तड़प-तड़प कर उनकी मौत हो गयी. हार्ट अटैक के बाद बलराम को पहले जोड़ाफाटक स्थित पाटलिपुत्र नर्सिंग होम ले जाया गया. यहां से मरीज को एशियन जालान रेफर कर दिया गया. परिजन एंबुलेस लेकर बरटांड़ के लिए निकले, लेकिन रे टॉकिज के पास जाम में फंस गये. इस दौरान मरीज की मौत हो गयी. इस घटना से एंबुलेंस में बैठी पत्नी आभा प्रसाद बदहवास हो गयी. बलराम निजी बिजली मिस्त्री थे. बलराम की सांसें बंद होने के बाद एंबुलेंस को वापस पाटलिपुत्र नर्सिंग होम ले जाया गया. यहां पर जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों ने बताया कि हार्ट पेन के कारण बीपी फॉल कर गया था.पत्नी ने बताया कि चार दिनों से पति की तबीयत खराब थी. सीने में दर्द हो रहा था.
जाम में फंसा हार्ट अटैक का मरीज, तड़प कर हो गयी मौत
जाम में फंसा हार्ट अटैक का मरीज, तड़प कर हो गयी मौत रे टॉकिज के पास 10 मिनट तक एंबुलेंस में तड़पते रहे डिगवाडीह निवासी बलराम पाटलिपुत्र नर्सिंग होम से रेफर करने के बाद एशियन जालान अस्पताल ले जाया जा रहा थावरीय संवाददाता4धनबाद डिगवाडीह निवासी बलराम प्रसाद (52) सोमवार को हार्ट अटैक के बाद 10 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement