रांची: गरमी ने राजधानी में दस्तक दे दी है. कोई इस गरमी में दार्जीलिंग व जम्मू-कश्मीर जाने की तैयारी कर रहा है, तो कोई फॉरेन ट्रिप की प्लानिंग कर रहा है. इसके लिए लोग अब ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क कर रहे हैं.
ट्रैवल एजेंसियों द्वारा भी टूर पैकेज लोगों को मुहैया कराये जा रहे है. ट्रैवल एजेंसियों की मानें तो देश में जहां लोग गरमी के दिनों में कश्मीर, महाबलेश्वर, दार्जीलिंग, मनाली जाना पसंद करते हैं, वहीं विदेशों में साउथ अफ्रीका, मॉरीशस, मॉस्को जैसी जगहों पर जाने के लिए राजधानीवासी बुकिंग करवा रहे हैं.
प्रतिवर्ष बढ़ रही है रुचि
रांची के लोगों की रुचि दिनों दिन विदेश जाने के लिए बढ़ रही है. रांची से डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा मिलने के कारण पर्यटकों की संख्या में वृद्धि हुई है. लोगों की मानें तो उन्हें भारत के विभिन्न पर्यटन स्थलों में जाने में जो खर्च लगता है, उससे कुछ अधिक खर्च में अगर विदेश का सफर हो जाये, तो उनका शौक और सपना पूरा हो जाता है.