मौके पर निदेशक ने कहा कि कोई भी कॉलेज व विवि की पहचान वहां की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा से ही होती है. शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व रिसर्च पर विशेष ध्यान दें.
मानव संसाधन विकास विभाग आप सभी की समस्याओं का त्वरित समाधान के लिए सकारात्मक प्रयास कर रहा है. इस अवसर पर प्राचार्य डॉ विष्णु शंकर तिवारी, डॉ पूनम कुमारी, डॉ एचबी सिंह, डॉ संजीव चतुर्वेदी, डॉ बीके मंडल, डॉ ब्रजेश कुमार, डॉ शशिबाला श्रीवास्तव, डॉ सुनील कुमार, डॉ नीता रानी सिन्हा, डॉ जेबा, डॉ नारायण भगत, डॉ नीलू सिंह, डॉ दीपिका टोप्पो, डॉ मलय भारती सहित कई शिक्षक उपस्थित थे.