10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड प्रदेश राजद अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने दी जानकारी, महारैली को लेकर 16 से 23 तक होगी रथ यात्रा

रांची: झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा है कि पटना में आहूत पार्टी की महारैली में झारखंड से कार्यकर्ता शिरकत करेंगे. इसके लिए 75 लाख रुपये का चंदा कूपन के जरिये जुटाया जायेगा. पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद शनिवार को रांची में पत्रकारों से बातचीत करते […]

रांची: झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष गौतम सागर राणा ने कहा है कि पटना में आहूत पार्टी की महारैली में झारखंड से कार्यकर्ता शिरकत करेंगे. इसके लिए 75 लाख रुपये का चंदा कूपन के जरिये जुटाया जायेगा. पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद शनिवार को रांची में पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री राणा ने कहा कि महारैली को लेकर 16 अगस्त से 23 अगस्त तक राज्य के हर जिले में रथ यात्रा निकाली जायेगी. उन्होंने कहा कि रथ यात्रा के जरिये देश को टूटने से बचाओ, भाजपा को भगाओ का नारा दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा देश की गंगा-जमुनी संस्कृति को नेस्तनाबूत करना चाहती है.

विपक्ष की एकता को लामबंद करने के लिए 27 अगस्त को पार्टी की महारैली आहूत है. इस रैली के जरिये पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यकों पर भाजपा के अत्याचार को उजागर किया जायेगा. 12 कारपोरेट घरानों के पास दो लाख करोड़ से अधिक की राशि होने और गरीब किसानों की आत्महत्या पर भी चर्चा की जायेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी की रैली के लिए पर्चा छपवाने की जिम्मेवारी महासचिव अर्जुन यादव, कैलाश यादव, जिलाध्यक्ष आबिद अली और मुक्तेश्वर को जवाबदेही सौंपी गयी है. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय पर हो रहे हमले की पार्टी निंदा करती है. इस अवसर पर विधायक संजय सिंह यादव, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, प्रदेश प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, कैलाश यादव, अजय चंद्रवंशी, संतोष प्रसाद, प्र‌ण कुमार, बलबीर देव, मुमताज खान, मनोज अग्रवाल समेत अन्य मौजूद थे.
धर्मांतरण नीति का विरोध
झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की बैठक में शैक्षणिक संस्थानों में विसंगतिपूर्ण आरक्षण नीति को समाप्त करने की मांग की गयी है. बैठक में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़े वर्गों के लिए पहले की आरक्षण नीति को लागू करने की मांग की गयी है. पार्टी सदस्यों ने राज्य सरकार के धर्मांतरण नीति का विरोध किया है. प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा की ओर से झारखंड सरकार की धर्मांतरण नीति की मूल भावना को आघात पहुंचानेवाला बताया गया.

गो रक्षा के नाम पर लोगों की हत्या की निंदा भी पार्टी कार्यताओं ने की. कहा गया कि इस तरह की घटनाओं की जांच विशेष जांच दल (एसआइटी) द्वारा करनी चाहिए. उन्होंने सरकार द्वारा शराब की बिक्री को गलत बताया. सीएनटी-एसपीटी के संशोधन का भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया. सरकार द्वारा राज्य में गैर मजरुआ भूमि की जमाबंदी दरों को लगान रसीद नहीं काट कर परेशान करने की नीयत की भी भर्त्सना की गयी.

यह कहा गया कि सरकार एक सुनियोजित तरीके से दखलकार की जमीन को लैंड बैंक बना कर कब्जा कर रही है. पुलिस हिरासत में हत्या और प्रताड़ित किये जाने और राज्य भर में हो रही आत्महत्या पर अंकुश लगाने की मांग की गयी. दारोगा नियुक्ति पर उम्र सीमा में छूट दिये जाने की बातें भी नेताओं ने कहीं. बैठक में विधायक संजय सिंह यादव, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, रामचंद्र सिंह चेरो, डॉ मनोज कुमार, अरुण राय, मुमताज खान, मनोज अग्रवाल, ओम प्रकाश, डॉ एमएम खान, मदन यादव, अर्जुन यादव, अजय चंद्रवंशी, प्रणव कुमार, रामकुमार सिंह यादव समेत अन्य लोगों ने भी विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें