रांची: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की सचिव आराधना पटनायक ने कहा है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी रिजल्ट दें नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें. विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराया जाये. शिक्षा पदाधिकारियों के काम के आकलन के लिए जिलों की रैकिंग होगी.
यह रैंकिंग जिला में बच्चों के नामांकन, मैट्रिक व इंटर के रिजल्ट, ड्रॉप आउट रेट समेत अन्य मानक के आधार पर होगी. बेहतर रैंक वाले जिला के पदाधिकारी को सम्मानित किया जायेगा. विभाग उन्हें बड़ी जिम्मेदारी देगा. जिन जिलों की स्थिति खराब पायी गयी, उनके जिला शिक्षा पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी. उनकी प्रोन्नति पर रोक लगेगी.
शिक्षा सचिव गुरुवार जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ बैठक कर रहीं थी. शिक्षा सचिव ने खराब रिजल्ट वाले शिक्षकों पर की गयी कार्रवाई और बेहतर करने वाले शिक्षकों को पुरस्कृत करने को लेकर पूर्व में दिये गये निर्देश के संबंध में रिपोर्ट देने को कहा. शिक्षा सचिव ने सभी जिलों में मैट्रिक व इंटर के खराब रिजल्ट के लिए शिक्षकों पर की गयी कार्रवाई की समीक्षा की. बेहतर रिजल्ट वाले शिक्षकों को सरकार शिक्षक दिवस के अवसर पर पुरस्कृत करेगी. इसके लिए शिक्षकों का नाम देने को कहा गया. बैठक में माध्यमिक शिक्षा निदेशक मनोज कुमार, माध्यमिक उप शिक्षा निदेशक सीके सिंह समेत सभी क्षेत्रीय उप शिक्षा निदेशक व जिला शिक्षा पदाधिकारी उपस्थित थे.
16 से हाइस्कूलों में चलेगा नामांकन अभियान
राज्य में कक्षा आठ व मैट्रिक पास विद्यार्थियों के लिए विभाग की ओर से नामांकन अभियान चलाया जायेगा. यह अभियान 16 से 26 अगस्त तक सभी जिलों में चलेगा. इसके लिए संबंधित जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्रभारी बनाया गया है. राज्य में प्लस-टू विद्यालय में उपलब्ध सीट व नामांकन लेनेवाले विद्यार्थियों की संख्या की भी समीक्षा की गयी. समीक्षा में यह बात सामने आयी कि नामांकन लेनेवाले विद्यार्थियों की संख्या के अनुरूप जिलों में इंटरमीडिएट में सीट उपलब्ध है.
आरएमएसए के कार्यों की ली जानकारी
बैठक में सामान्य कोटि के विद्यार्थियों के लिए नि:शुल्क साइकिल वितरण, निर्धनता सह मेधा छात्रवृत्ति योजना, आकांक्षा कार्यक्रम व शिक्षक पुरस्कार योजना की जिलावार समीक्षा हुई. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी ने राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत चल रही योजनाओं के बारे में बताया. नेतरहाट व इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय के तर्ज पर खुले स्कूल के संचालन की तैयारी की जानकारी ली गयी. बैठक में विद्यालय व इंटर कॉलेजों के स्थापना अनुमति जांच, नये प्लस-टू व मॉडल स्कूल में नामांकन की भी समीक्षा की गयी.