पिछले दिनों शहर में लगातार पांच दिनों तक हुई बारिश की वजह से कार्यालय में घुटनाें तक पानी भर गया था. बाद में मोटर लगा कर पानी निकाला गया. बारिश का पानी कर्मचारियों के टेबल के नीचे जमा हो जाता है, जिससे उनका बैठना भी मुश्किल हो जाता है. पानी भरने की वजह से कई दिनों तक एमआरडी का कामकाज ठप हो जाता है. ऐसे में लोग जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए दौड़ते रहते हैं, लेकिन जब तक पानी नहीं निकलता है, यहां काम शुरू नहीं हो पाता है.
Advertisement
अनदेखी से नष्ट हो रहे हैं रिम्स के महत्वपूर्ण रिकाॅर्ड
रांची : रिम्स मेडिकल रिकार्ड डिपार्टमेंट (एमआरडी) में वर्षों से बारिश का पानी भरने की समस्या है. इस वजह से कई महत्वपूर्ण रिकार्ड नष्ट हो रहे हैं, लेकिन रिम्स प्रबंधन को इसकी चिंता नहीं है. बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से यह समस्या हो रही है. पिछले दिनों शहर […]
रांची : रिम्स मेडिकल रिकार्ड डिपार्टमेंट (एमआरडी) में वर्षों से बारिश का पानी भरने की समस्या है. इस वजह से कई महत्वपूर्ण रिकार्ड नष्ट हो रहे हैं, लेकिन रिम्स प्रबंधन को इसकी चिंता नहीं है. बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने की वजह से यह समस्या हो रही है.
पिछले दिनों शहर में लगातार पांच दिनों तक हुई बारिश की वजह से कार्यालय में घुटनाें तक पानी भर गया था. बाद में मोटर लगा कर पानी निकाला गया. बारिश का पानी कर्मचारियों के टेबल के नीचे जमा हो जाता है, जिससे उनका बैठना भी मुश्किल हो जाता है. पानी भरने की वजह से कई दिनों तक एमआरडी का कामकाज ठप हो जाता है. ऐसे में लोग जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए दौड़ते रहते हैं, लेकिन जब तक पानी नहीं निकलता है, यहां काम शुरू नहीं हो पाता है.
सोलर पावर प्लांट में भी भर जाता है पानी
बारिश के दौरान रिम्स के बेसमेंट में भी पानी भर जाता है. ऐसे में यहां का सोलर पावर प्लांट का कंट्रोलर रूम भी पानी में डूब जाता है, जिससे शॉट सर्किट की आशंका बन जाती है. इसके अलावा बारिश का पानी जन औषधि केंद्र में भी पानी टपकता रहता है. इससे दवाओं का वितरण प्रभावित हो जाता है. साथ ही कंप्यूटर आदि के खराब होने का खतरा रहता है. इधर, हड्डी विभाग, आइसोलेशन वार्ड सहित कई वार्डों में पानी भरने व पानी रिसने की समस्या है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement