21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सचिव ने की निर्माण कार्य की समीक्षा, 20 पॉलिटेक्निक में होगा महिला छात्रावास का निर्माण

रांची: राज्य के 20 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में महिला छात्रावास का निर्माण किया जायेगा. छात्रावास का निर्माण कार्य अगले वर्ष पूरा हो जायेगा. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने छात्रावास का निर्माण करनेवाली सभी एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. […]

रांची: राज्य के 20 पॉलिटेक्निक कॉलेजों में महिला छात्रावास का निर्माण किया जायेगा. छात्रावास का निर्माण कार्य अगले वर्ष पूरा हो जायेगा. उच्च एवं तकनीकी शिक्षा सह कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने छात्रावास का निर्माण करनेवाली सभी एजेंसियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. 200 बेड के छात्रावास के लिए प्रति छात्रावास 5.12 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये हैं. सरकार ने तकनीकी शिक्षा में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए छात्रावास बनाने का निर्णय लिया है.

इसके अलावा कॉलेजों में द्वितीय पाली में भी पढ़ाई शुरू की जायेगी. इसके लिए 11 पॉलिटेक्निक कॉलेजों के नवनिर्माण को स्वीकृति दी गयी है. राजकीय पॉलिटेक्निक भागा, निरसा व आदित्यपुर को छोड़कर अन्य संस्थानों में काम शुरू कर दिया गया है. सरकार ने दस नव निर्मित पॉलिटेक्निक संस्थान को पीपीपी मोड पर चलाने को स्वीकृति दी गयी है. पॉलिटेक्निक कॉलेजों में स्थायी नियुक्ति होने तक कांट्रैक्ट पर शिक्षकों की नियुक्ति की जायेगी. शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति के लिए भी झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा प्रक्रिया शुरू की गयी है.

यहां होगा छात्रावास का निर्माण
छात्रावास का निर्माण राजकीय पॉलिटेक्निक रांची, राजकीय महिला पॉलिटेक्निक रांची, राजकीय पॉलिटेक्निक दुमका, भागा, निरसा, धनबाद, आदित्यपुर, गुमला, पाकुड़, गढ़वा, लातेहार, गोला, बहरागोड़ा, चांडिल, जगन्नाथपुर, खरसावां, खुटरी, कोडरमा व राजकीय महिला पॉलिटेक्निक जमशेदपुर और राजकीय महिला पॉलिटेक्निक बोकारो शामिल है. इनमें से आधा दर्जन छात्रावास का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. नये सत्र में नामांकन के बाद इन छात्रावास में विद्यार्थी रहने लगेंगे.
शिक्षकेतर कर्मियों की भी नियुक्ति
सरकार ने पॉलिटेक्निक कॉलेजों में शिक्षक के साथ-साथ शिक्षकेतर कर्मियों की भी कांट्रैक्ट पर नियुक्ति का निर्णय लिया है. इसके लिए सभी पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य से प्रस्ताव देने को कहा गया है. स्थायी नियुक्ति होने पर कांट्रैक्ट पर नियुक्त कर्मियों की सेवा स्वत: समाप्त हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें