पंचायत चुनाव में धर्मांतरित आदिवासियों को आरक्षण न मिले़ जिला रोस्टर के आधार पर विभिन्न पदों पर आदिवासियों की बहाली जल्द की जाये़ सरहुल, करम, सोहराई, माघे जैसे आदिवासी पर्व-त्योहारों पर राजकीय अवकाश दिया जाये़ राज्य के सड़क, चौक-चौराहों व पार्क के नाम आदिवासी शहीदों व महापुरुषों के नाम पर रखे जायें और पाहनों व प्रधानों को संवैधानिक अधिकार दिया जाये़ प्रतिनिधिमंडल में फूलचंद तिर्की, बबलू मुंडा, संजय तिर्की, मेघा उरांव, विश्वास उरांव, जगलाल पाहन, डबलू मुंडा, लोरेया उरांव, संजय हेमरोम, संजय तिर्ककी, गौतम मुंडा, नरेश पाहन, शोभा कच्छप, नीरा टोप्पो, अंजू टोप्पो, मीना लिंडा, मीना देवी व अन्य शामिल थे़.
Advertisement
सीएम को सरना सम्मेलन की मांगों से अवगत कराया
रांची़: केंद्रीय सरना समिति ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को ज्ञापन सौंप कर उन्हें सरना सम्मेलन में उठी मांगों से अवगत कराया व उनसे इस मुद्दों पर समुचित कार्रवाई की मांग की़ 25 जुलाई को आयोजित सम्मेलन में 13 सूत्री प्रस्ताव पारित कर सरकार से मांग की गयी कि सरना धर्म कोड लागू किया जाये, पूरे […]
रांची़: केंद्रीय सरना समिति ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को ज्ञापन सौंप कर उन्हें सरना सम्मेलन में उठी मांगों से अवगत कराया व उनसे इस मुद्दों पर समुचित कार्रवाई की मांग की़ 25 जुलाई को आयोजित सम्मेलन में 13 सूत्री प्रस्ताव पारित कर सरकार से मांग की गयी कि सरना धर्म कोड लागू किया जाये, पूरे देश में धर्मांतरण निषेध कानून लागू हो, धर्मांतरित व्यक्तियों को अनुसूचित जनजाति का लाभ न मिले़.
सरना, मसना, पहनई, भुईंहरी, जतरा टांड़ व आस्था के अन्य केंद्रों को चिन्हित कर उन्हें सुरक्षित किया जाये़ सरना आदिवासी महिला व गैर सरना आदिवासी पिता से उत्पन्न संतान को आदिवासियत का लाभ न मिले़ झारखंड के वीरों की जीवनी माध्यमिक व उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम में शामिल किये जाये़ं पांचवी अनुसूची क्षेत्रों में संवैधानिक अधिकार दिये जाये़ं अनूसूचित क्षेत्रों में पारंपरिक ग्रामसभा का गठन हो़
पंचायत चुनाव में धर्मांतरित आदिवासियों को आरक्षण न मिले़ जिला रोस्टर के आधार पर विभिन्न पदों पर आदिवासियों की बहाली जल्द की जाये़ सरहुल, करम, सोहराई, माघे जैसे आदिवासी पर्व-त्योहारों पर राजकीय अवकाश दिया जाये़ राज्य के सड़क, चौक-चौराहों व पार्क के नाम आदिवासी शहीदों व महापुरुषों के नाम पर रखे जायें और पाहनों व प्रधानों को संवैधानिक अधिकार दिया जाये़ प्रतिनिधिमंडल में फूलचंद तिर्की, बबलू मुंडा, संजय तिर्की, मेघा उरांव, विश्वास उरांव, जगलाल पाहन, डबलू मुंडा, लोरेया उरांव, संजय हेमरोम, संजय तिर्ककी, गौतम मुंडा, नरेश पाहन, शोभा कच्छप, नीरा टोप्पो, अंजू टोप्पो, मीना लिंडा, मीना देवी व अन्य शामिल थे़.
पंचायत चुनाव में धर्मांतरित आदिवासियों को आरक्षण न मिले़ जिला रोस्टर के आधार पर विभिन्न पदों पर आदिवासियों की बहाली जल्द की जाये़ सरहुल, करम, सोहराई, माघे जैसे आदिवासी पर्व-त्योहारों पर राजकीय अवकाश दिया जाये़ राज्य के सड़क, चौक-चौराहों व पार्क के नाम आदिवासी शहीदों व महापुरुषों के नाम पर रखे जायें और पाहनों व प्रधानों को संवैधानिक अधिकार दिया जाये़ प्रतिनिधिमंडल में फूलचंद तिर्की, बबलू मुंडा, संजय तिर्की, मेघा उरांव, विश्वास उरांव, जगलाल पाहन, डबलू मुंडा, लोरेया उरांव, संजय हेमरोम, संजय तिर्ककी, गौतम मुंडा, नरेश पाहन, शोभा कच्छप, नीरा टोप्पो, अंजू टोप्पो, मीना लिंडा, मीना देवी व अन्य शामिल थे़.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement