संचालन एसओपी उमेश सिंह ने किया. जीएम ने सुरक्षा पखवारा को लेकर विभागीय स्तर पर 15 अगस्त तक कार्य योजना तैयार कर लेने का निर्देश दिया. मुख्य रूप से लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने, क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त करने, सात स्कूलों में बायो टायलेट बनाने, सुलभ शौचालय का निर्माण, सार्वजनिक स्थलों पर डस्टबीन लगाने, वाटर टैंक की सफाई व बचरा एवं आरसीएम साइडिंग सहित अन्य स्थानों में 25 हजार पेड़ लगाने का निर्णय लिया गया.
जीएम ने अभियान को सफल बनाने के लिए कार्मिक विभाग के अधिकारियों को शनिवार से ही कॉलोनियों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. मौके पर विमलकांत शुक्ला, यूके विद्यार्थी, जयसिंघम गोपालन, एसके सिंह, अरविंद झा, पीएल बेहरा, आरएस सिंह, डीके वर्मा, आरआर शर्मा, एमके सिंह, डॉ एके सिंह, डॉ सुशीला रानी, एमके पासी, एचसी सिंघा, नवनीत शेखर, डीडी मुखर्जी, आइएच खान, कुमार सौरभ आदि मौजूद थे.