10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीनी नहीं बांटी, काली सूची में डाले गये आपूर्तिकर्ता

रांची : राज्य के जिलों में चीनी वितरण की जिम्मेवारी लेने के बाद इसकी आपूर्ति ठीक से नहीं करनेवाले आपूर्तिकर्ताअों को काली सूची में डाला गया है. खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव ने इस संंबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. जानकारी के मुताबिक सरकार ने जिलावार चीनी वितरण की जिम्मेवारी […]

रांची : राज्य के जिलों में चीनी वितरण की जिम्मेवारी लेने के बाद इसकी आपूर्ति ठीक से नहीं करनेवाले आपूर्तिकर्ताअों को काली सूची में डाला गया है. खाद्य सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग के सचिव ने इस संंबंध में अधिसूचना जारी कर दी है.
जानकारी के मुताबिक सरकार ने जिलावार चीनी वितरण की जिम्मेवारी अलग-अलग कंपनियों को दी थी. माह दिसंबर 2016 से मार्च 2017 तक के अतिरिक्त आवंटन के लिए रामगढ़, लोहरदगा, साहेबगंज, जामताड़ा व लातेहार जिले के लिए मेसर्स प्रतीक इंटरप्राइजेज, पटना को काम दिया गया था. इसी तरह देवघर, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम व पलामू जिला में चीनी आपूर्ति के लिए मेसर्स तानाया इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड, मुंबई को दिया गया था. इन कंपनियों ने संबंधित जिलों में चीनी की आपूर्ति बिल्कुल ही नहीं की. विभाग ने पाया कि इन कंपनियों द्वारा विभागीय आदेश व एकरारनामा की शर्तों का उल्लंघन किया गया है.
साथ ही सरकार की योजना के उद्देश्य को विफल किया गया है, जो गंभीर मामला है. विभाग ने यह भी पाया कि चीनी का वितरण नहीं होने से लोगों को काफी दिक्कतें हुई. विभाग ने इस संबंध में कई बार कंपनियों से बात भी की. इसके बाद भी स्थिति नहीं सुधरी, तो विभाग ने सारी प्रक्रियाएं पूरी करने के बाद दोनों कंपनियों को ब्लैक लिस्ट कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें