14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेजस्वी तो बहाना था, इन्हें भाजपा की गोद में जाना था

तेजस्वी तो बहाना था, इन्हें भाजपा की गोद में जाना था भाजपा-नीतीश के खिलाफ लड़ाई अब तेज : लालू रांची : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद गुरुवार की सुबह रांची पहुंचे़ चारा घोटाले के मामले में पेशी के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. श्री प्रसाद ने […]

तेजस्वी तो बहाना था, इन्हें भाजपा की गोद में जाना था

भाजपा-नीतीश के खिलाफ लड़ाई अब तेज : लालू

रांची : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद गुरुवार की सुबह रांची पहुंचे़ चारा घोटाले के मामले में पेशी के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा. श्री प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार को अपना छोटा भाई समझा. मैंने तिलक लगा कर कहा कि जाओ राज करो़ चुनाव में गांव-गांव घूम कर वोट मांगा़ नरेंद्र मोदी और अमित शाह को बिहार से खाली पैर लौटा दिया.

नीतीश कुमार जब महागठबंधन की बात करने आये थे, तो मेरे घर की सीढ़ी के नीचे बैठे थे़ हमको बात करने की इच्छा नहीं थी़ नीतीश ने कहा कि हमलोग बूढ़े हो गये हैं, अब नया लड़का सत्ता संभालेगा़ मैं शंकर बाबा की तरह रहा, लेकिन नीतीश कुमार भस्मासुर निकल गये़ वह ढोंगी है़ं बेदाग बाबू बन कर बिहार का विनाश कर दिया़ वे अवसरवादी सेकुलर निकले. भाजपा की गोद में जाकर बैठ गया़ दलित, पिछड़ा और अकलियत के पीठ पर छूरा घोंप दिया़ तेजस्वी तो बहाना था, इनको भाजपा की गोद में जाना था़ लालू ने कहावत सुनायी : एगो लइकी थी फुलकी, जहां देखे चूड़ा दही, वहीं जाकर हुलकी़ नीतीश ने इसी कहावत को चरितार्थ कर दिया है.

श्री प्रसाद ने कहा कि मैच फिक्स था़ छह महीने से ताना-बाना बुना जा रहा था़ हमने गंठबंधन को कोई तकलीफ नहीं दिया़ मैं नीतीश को चार्ज करता हू़ं भाजपा से मिल कर सीबीआइ, इडी का केस कराया़ सुशील मोदी को मेरा इमेज खराब करने, डेमोरलाइज करने के लिए फिक्स किया गया़ भाजपा-आरएसएस का फिक्स था़ नीतीश भाजपा के नरेंद्र मोदी और अमित शाह से मिलते रहे़ मैं रांची में था़ मेरे 22 ठिकानों पर छापा मारा गया़ झूठा आरोप लगाया गया़ 30 हजार करोड़ संपत्ति की झूठा बात फैलाया गया़ अब बताना चाहिए कि मेरे घर से क्या-क्या मिला़ श्री प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार देश में घूम-घूम कर अपने को पीएम मटेरियल बता रहे थे़ प्रचार कराते थे कि क्लीन इमेज है़

कह रहे थे कि मिट्टी में मिल जायेंगे, लेकिन भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा़ विधानसभा की प्रोसेडिंग में है़ समय पर सब निकालूंगा़ सब ढोंग था़ बिहार मेें दारू बंद किया़ झारखंड, यूपीए, नेपाल से दारू आ रहा है़ बिहार में होम डिलवरी हो रहा है़ पासी-चौधरी, गरीब जेल में है़ पुलिस मालामाल है़ उन्होंने कहा कि नीतीश सामंतों की गोद में चले गये है़ं नीतीश का अंतिम समय आ गया है़ वह आखिरी बार ही सीएम है़ं

नीतीश के कफन में छेद नहीं, झोला है

लालू प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार जीरो टॉलरेंस की बात करते है़ं कहते हैं कि कफन में छेद नहीं होता है़ सबकुछ ढोंग है़ नीतीश के कफन में छेद नहीं, झोला है़ यूपी का एक आइएएस है आरसीपी सिन्हा़ यही सलाहकार है़ बिहार में सबकुछ करते है़ं ट्रांसफर-पोस्टिंग से लेकर सबकुछ तय करते है़ं सीबीआइ का रेड होना था, पटना से भाग गये़

गर्वनर के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट तक जायेंगे

बिहार में गवर्नर को जब बुलाया गया, तो मेरे कान खड़े हो गये़ मुझे रांची आना था़ मैं पटना में ही रूक गया़ वाच कर रहा था़ हमने पहले विधायक दल की बैठक बुलायी थी़ 11 बजे समय दिया गया था़ गवर्नर नामी-गिरामी है़ बीमार पड़ गये़ सबसे पहले बड़ी पार्टी को बुलाना चाहिए था़ हमारे पास बहुमत नहीं होता, दूसरे को बुला लेते़ लेकिन आनन-फानन में सबकुछ हो गया़ लेटर भी टाइप हो गया़ नीतीश कुमार को शपथ दिला दिया गया़ लड़ाई आगे भी जारी रहेगा़ वकीलों से बात कर रहा हूं सुप्रीम कोर्ट तक जायेंगे़

नीतीश पर 302 का केस दर्ज, लज्जा है तो इस्तीफा दें

लालू प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार बेदाग होने की बात करते है़ं वह 302 के मुदालय है़ं मर्डर का केस दर्ज है़ सीता राम सिंह की हत्या हुई थी़ श्री प्रसाद ने कागजात दिखते हुए कहा कि मैं नहीं, सबकुछ कागज पर है़ आप भी पटना में वकील से मांग सकते है़ं इस मामले में लोअर कोर्ट ने संज्ञान लिया है़ दोषी करार दिया है़ मैं बेदाग बाबू से कहना चाहता हूं कि भ्रष्टाचार से बड़ा अत्याचार है़ पब्लिक को गाली मारी है़ सिद्धांत -वसूल की बात करते है़ं तेजस्वी पर एफआइआर हुई है़ यूपी के योगी, उमा भारती समेत कई नेता पर एफआइआर है़ उनसे इस्तीफा क्यों नहीं मांगते़ थोड़ी भी लज्जा है, तो नीतीश इस्तीफा दे़ं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें