Advertisement
दुनिया को भारतीय मसीही पुरोहितों की जरूरत है : आर्चबिशप ज्यांबात्तिस्ता
रांची : भारत व नेपाल में वेटिकन के राजदूत (अपोस्तोलिक नुनसियो), आर्चबिशप जियांबात्तिस्ता डिक्वात्रो का स्थानीय चर्च ने पारंपरिक रीति-रिवाज से स्वागत किया़ हवाई अड्डे में हाथ धुला कर, आर्चबिशप हाऊस में ढोल-मांदर के साथ गीत गाकर और संत अलबर्ट कॉलेज में पईका व उरांव नृत्य के साथ उनका स्वागत किया गया़ स्वागत से अभिभूत […]
रांची : भारत व नेपाल में वेटिकन के राजदूत (अपोस्तोलिक नुनसियो), आर्चबिशप जियांबात्तिस्ता डिक्वात्रो का स्थानीय चर्च ने पारंपरिक रीति-रिवाज से स्वागत किया़ हवाई अड्डे में हाथ धुला कर, आर्चबिशप हाऊस में ढोल-मांदर के साथ गीत गाकर और संत अलबर्ट कॉलेज में पईका व उरांव नृत्य के साथ उनका स्वागत किया गया़ स्वागत से अभिभूत आर्चबिशप ज्यांबात्तिस्ता ने संत अलबर्ट कॉलेज के कार्यक्रम में उरांव नृत्य प्रस्तुत कर रही स्कूली छात्राओं के साथ फोटो भी खिंचाया़ कार्डिनल टोप्पो ने आदिवासी शॉल व भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा देकर उनका अभिनंदन किया़
संत अलबर्ट कॉलेज में धर्मसमाजियों व लोकधर्मियों को संबोधित करते हुए आर्चबिशप जियांबात्तिस्ता ने कहा कि दुनिया को भारतीय मसीही पुरोहितों (धर्मसमाजियों) की जरूरत है़ भारतीय कलीसिया युवा है, स्वत:स्फूर्त है और पवित्र आत्मा से समृद्ध है़ यहां युवाओं की बड़ी संख्या है़ं उन्हें ख्रीस्त की बुलाहट ‘मेरा अनुसरण करो’ को सुनने के लिए तैयार करना है़ एक अभिषिक्त जीवन के लिए वे इस बुलाहट को सुने़ं, इसके लायक बने़ं अभिषिक्त जीवन एक महिमा है़ वैश्विक कलीसिया भारत की ओर उम्मीद से देख रही है़ हमें बुलाहटों के लिए प्रार्थना करनी है, पुरोहितों को इसे सशक्त करना है और धर्मबहनों को इसकी साक्षी देनी है़
कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा कि नुनसियो का आगमन हमारे लिए कई आशीष लेकर आया है़ यह हमारे जीवन, स्थानीय कलीसिया के जीवन और इस मेजर सेमिनरी (संत अलबर्ट कॉलेज) के जीवन में एक नये अध्याय की शुरुआत करेगा़ झारखंड व अंडमान बिशप्स काउंसिल के अध्यक्ष बिशप फेलिक्स टोप्पो ने कहा कि हमारी सेवकाई के क्षेत्र में कई कठिनाइयां महसूस कर रहे है़ं यहां की कलीसिया आदिवासी कलीसिया है और आदिवासियाें के विनाश का अर्थ यहां के चर्च का विनाश होगा़
ऐसी परिस्थितियों में अपोस्तोलिक नुनसियो का आगमन हमें अपने मसीही विश्वास और पूर्णता का जीवन को जीने में मदद करेगा़ बिशप तेलेस्फोर बिलुंग ने धन्यवाद ज्ञापन किया़ इस अवसर पर बिशप आनंद जोजो, बिशप थियोडोर मास्करेन्हास, बिशप विनय कंडुलना, बिशप पतरस, बिशप काजितन सहित झारखंड, बिहार, अंडमान व छत्तीसगढ़ के कई बिशप व अन्य मौजूद थे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement