17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन दिन में हुई करीब 100 मिमी बारिश

रांची: राजधानी में तीन दिनों में करीब 100 मिमी बारिश हुई. बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सरकुलेशन बनने के कारण राज्य के कई जिलों में लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है. तीन दिन पहले पूरे राज्य में सामान्य से करीब 23 फीसदी कम बारिश थी. तीन दिनों की बारिश के बाद यह पांच […]

रांची: राजधानी में तीन दिनों में करीब 100 मिमी बारिश हुई. बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सरकुलेशन बनने के कारण राज्य के कई जिलों में लगातार तीन दिनों से बारिश हो रही है. तीन दिन पहले पूरे राज्य में सामान्य से करीब 23 फीसदी कम बारिश थी.

तीन दिनों की बारिश के बाद यह पांच फीसदी पहुंच गयी है. राज्य जून से 24 जुलाई तक करीब 437 मिमी बारिश हो गयी है. अब तक 457 मिमी बारिश होनी चाहिए थी. राज्य के कई जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हो गयी है. वहीं, पलामू प्रमंडल के जिलों में अभी बारिश सामान्य से काफी कम हुई है.
अगले दो दिनों तक बारिश का अनुमान : मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक बीके मंडल ने 25 जुलाई को भी राज्य के कुछ जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान किया है. निदेशक ने कहा है कि अगले दो दिनों तक बंगाल की खाड़ी में मॉनसून सक्रिय रहेगा. इसका असर झारखंड के कई जिलों में दिखेगा.
सिर्फ आठ इंच ही बढ़ा हटिया डैम का जलस्तर
रांची. तीन दिनों से हो रही लगातार बारिश से डैमों का जलस्तर अपेक्षाकृत कम ही बढ़ा है. 22 जुलाई से अब तक राजधानी में 100 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. पिछले 24 घंटे में हटिया डैम का जल स्तर मात्र पांच इंच बढ़ा है. दो दिनों में डैम का जल स्तर आठ इंच तक बढ़ा है. रुक्का डैम का जल स्तर दो दिनों की बारिश से 14 इंच तक बढ़ा है. वहीं, गोंदा डैम में 11 इंच पानी बढ़ने की सूचना है. जानकारी के अनुसार हटिया डैम में डैम के कैचमेंट एरिया से बहुत कम पानी जलाशय तक पहुंचा. रुक्का डैम में सुवर्णरेखा नदी, हरमू नदी, जुमार नदी और सपही नदी का पानी बह कर पहुंचा है. मंगलवार तक डैम का जल स्तर एक फीट तक बढ़ सकता है.
जलाशयों का जलस्तर
डैम 23जुलाई 24 जुलाई
हटिया डैम 23.5 फीट 23.8 फीट
रुक्का डैम 26.4 फीट 27.6 फीट
गोंदा डैम 17.1 फीट 18 फीट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें