संगठन की मजबूती के लिए निर्देशित किया. युवा कांग्रेस, एनएसयूआइ, महिला कांग्रेस, सेवादल, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, विचार विभाग, ओबीसी विभाग व अनुसूचित जाति विभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. प्रदेश प्रभारी ने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से पार्टी के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने का आह्वान किया.
श्री सिंह ने कहा कि राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण जनता अाक्रोशित है. आनेवाला समय चुनौती से भरा है. कांग्रेस कोमिशन 2019 पर काम करते हुए लोगों का विश्वास जीतना है. संघर्ष के रास्ते ही संगठन मजबूत हो सकता है. इस अवसर पर कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत, विधायक दल नेता आलमगीर आलम, प्रदेश कांग्रेस के महासचिव आलोक कुमार दुबे, राजेश ठाकुर, सूर्यकांत शुक्ला, लाल किशोर नाथ शाहदेव, ज्योति सिंह मथारू, रवींद्र सिंह, सुलतान अहमद, सुनील सिंह समेत अन्य उपस्थित थे.