12832 भुवनेश्वर-धनबाद गरीब रथ रविवार को भुवनेश्वर से रात सवा आठ बजे खुलेगी अौर सोमवार की सुबह 9.20 बजे बोकारो पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 12831 धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ बोकारो स्टील सिटी से सोमवार को शाम 5.40 बजे खुलेगी अौर मंगलवार की सुबह आठ बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी.
Advertisement
ट्रेन: धनबाद के बजाय बोकारो से भुवनेश्वर तक चलेगी, आज से भुवनेश्वर-धनबाद गरीब रथ एक्सप्रेस खुलेगी
रांची : धनबाद-चंद्रपुरा (डीसी) लाइन बंद होने के बाद से बंद पड़ी भुवनेश्वर-धनबाद गरीब रथ एक्सप्रेस का परिचालन रविवार से शुरू हो रहा है. इस ट्रेन को धनबाद के बजाय बोकारो तक ही अगले आदेश तक चलाया जायेगा. इस कारण यह ट्रेन बोकारो से भुवनेश्वर के लिए तय समय (अपने पुराने समय से) पर खुलेगी. […]
रांची : धनबाद-चंद्रपुरा (डीसी) लाइन बंद होने के बाद से बंद पड़ी भुवनेश्वर-धनबाद गरीब रथ एक्सप्रेस का परिचालन रविवार से शुरू हो रहा है. इस ट्रेन को धनबाद के बजाय बोकारो तक ही अगले आदेश तक चलाया जायेगा. इस कारण यह ट्रेन बोकारो से भुवनेश्वर के लिए तय समय (अपने पुराने समय से) पर खुलेगी. इस ट्रेन के फिर से चलने से यात्रियों में हर्ष है. भुवनेश्वर से रांची आने के लिए 252 सीट खाली है, जबकि रांची से भुवनेश्वर जाने के लिए 472 सीट खाली है.
12832 भुवनेश्वर-धनबाद गरीब रथ रविवार को भुवनेश्वर से रात सवा आठ बजे खुलेगी अौर सोमवार की सुबह 9.20 बजे बोकारो पहुंचेगी. वहीं ट्रेन संख्या 12831 धनबाद-भुवनेश्वर गरीब रथ बोकारो स्टील सिटी से सोमवार को शाम 5.40 बजे खुलेगी अौर मंगलवार की सुबह आठ बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी.
मालदा-सूरत के एसी कोच में 20 तक सीट फुल : 13425/13426 मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस में 20 अगस्त तक एसी में सभी सीट फुल है. वहीं स्लीपर में कुछ सीटें खाली हैं. मालूम हो कि इस ट्रेन का परिचालन 29 जुलाई से मालदा से अौर 31 जुलाई से सूरत से शुरू होगा.पहले दिन इस ट्रेन में रांची से सभी श्रेणी में सीटें फुल हो गयी हैं. स्लीपर में नौ, एसी थ्री में दो व एसी टू में तीन वेटिंग है. छह अगस्त को स्लीपर में 20 सीटें उपलब्ध हैं, जबकि एसी थ्री में आठ व एसी टू में एक. 13 अगस्त को स्लीपर में 37 सीटें उपलब्ध हैं, जबकि एसी थ्री में सात व एसी टू में चार, 20 अगस्त को स्लीपर में 25 सीटें उपलब्ध हैं, जबकि एसी थ्री में एक वेटिंग है. वहीं एसी टू में एक सीट उपलब्ध है. यह ट्रेन मालदा से दिन के 12.30 बजे खुलेगी अौर रात के 23.55 बजे रांची पहुंचेगी अौर रात 12.10 बजे खुलेगी. यह ट्रेन तीसरे दिन सुबह चार बजे सूरत पहुंचेगी .13426 सूरत-मालदा एक्सप्रेस सूरत से सोमवार को दिन में 12.50 बजे खुलेगी अौर दूसरे दिन शाम में 6.40 बजे रांची पहुंचेगी और यहां से 6.55 बजे मालदा के लिए खुलेगी.
धनबाद-अल्लपुंजा के इंजन में खराबी : धनबाद-अल्लपुंजा एक्सप्रेस के इंजन में शनिवार को नामकुम के समीप खराबी आ जाने के कारण यह ट्रेन विलंब से रांची पहुंची. रांची से यह ट्रेन लगभग दो घंटे विलंब से अल्लपुंजा के लिए रवाना हुई.
पुराने समय पर ही खुलेगी ट्रेन
भुवनेश्वर से रांची आने के लिए 252 व रांची से भुवनेश्वर जाने के लिए472 सीटें हैं खाली
डीसी लाइन बंद होने के बाद से यह ट्रेन नहीं चल रही थी यात्रियों को हो रही थी परेशानी
आज से महुदा जमुनियाटांड़ के रास्ते चलेगी वनांचल एक्सप्रेस
रांची. 23 जुलाई (रविवार) से रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस पूर्व के मार्ग की जगह महुदा जमुनिया टांड़ के रास्ते आसनसोल होते हुए भागलपुर की अोर जायेगी अौर आयेगी. यह ट्रेन बोकारो के बाद राजाबेड़ा,चंद्रपुरा, जमुनियाटांड़, तलगरिया होते हुए पुन: भोजुडीह वाले मार्ग से होकर आसनसोल होते हुए भागलपुर की अोर जायेगी व आयेगी. तलगरिया से लेकर भागलपुर व बोकारो स्टील सिटी से लेकर रांची तक जाने व आने के समय व स्टेशन में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement