7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चतरा : डायन का आराेप लगा मां-बेटे को पीटा

हंटरगंज (चतरा). डायन-बिसाही का आरोप लगा कर प्रखंड के गोसाईडीह निवासी सीता देवी और उसके पुत्र नीतीश कुमार की पिटाई की गयी. घायल महिला के पति सरोज साव ने गांव के सचिन साव, नंदलाल, ललित, लीला देवी, गुड़िया देवी व मालो देवी के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया है. साथ ही कहा है कि […]

हंटरगंज (चतरा). डायन-बिसाही का आरोप लगा कर प्रखंड के गोसाईडीह निवासी सीता देवी और उसके पुत्र नीतीश कुमार की पिटाई की गयी. घायल महिला के पति सरोज साव ने गांव के सचिन साव, नंदलाल, ललित, लीला देवी, गुड़िया देवी व मालो देवी के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया है.
साथ ही कहा है कि उक्त लोगों ने कई बार घर में घुस कर डायन-बिसाही का आरोप लगा कर मारपीट कर चुके हैं. मारपीट में उसकी पुत्री मनीषा की मौत हो चुकी है. सीता देवी ने बताया की डेढ़ वर्ष पूर्व उसकी पुत्री मनीषा कुमारी (17) की मौत पिटाई के कारण हो गयी थी. इस संबंध में थाना में भी मामला दर्ज कराया था, लेकिन अब तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. एक माह पूर्व भी डायन बता कर उसके साथ मारपीट की गयी थी़ उस वक्त भी थाना में आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

सीता के पति मजदूरी कर परिवार का भरण- पोषण करते हैं. बार-बार डायन कह कर प्रताड़ित किये जाने से वह मानसिक रूप से परेशान है. उसने एसपी से न्याय की गुहार लगायी है. इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी ने बताया कि जांच के दौरान ग्रामीणों ने बताया था कि सीता देवी की पुत्री की मौत पिटाई से नहीं, बल्कि बीमारी से हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें