रांची : चान्हो के बेतलंगी गांव के रहनेवाला किसान संजय मुंडा (25) आर्थिक संकट से तंग आकर आत्महत्या कर ली. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आत्महत्या किये जाने की घटना पर गहरी चिंता और संवेदना प्रकट की है. उन्होंने मृतक के शोक संतप्त परिजन को 2 लाख अपने विवेकाधीन फंड से सहायता देने की घोषणा की.
रांची के चान्हों में किसान संजय मुंडा की आत्महत्या से व्यथित हूं । उनके परिजनों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ।
— Raghubar Das (@dasraghubar) July 20, 2017
उन्होंने राज्य के सभी जिला कृषि पदाधिकारियों को कृषक मित्र एवं पंचायत स्तर पर कार्य करने वाले पंचायत स्वयंसेवक सहित सभी कर्मियों से गांव के हालात कृषकों की दशा का फीडबैक प्राप्त करने तथा कहीं भी किसी के आर्थिक तनाव में या किसी अन्य किसी कारण से तनाव में आने की सूचना होने पर अंचलाधिकारी के माध्यम से समीक्षा कर तुरंत राहत के रूप में अनाज पहुंचाने का निदेश दिया.
मुख्यमंत्री ने प्रखंड के बीडीओ, सीओ तथा प्रखंड स्तरीय सभी अधिकारियों और कर्मियों को परस्पर समन्वय से पूरे प्रखंड की स्थिति पर नजर रखने का और किसानों की स्थिति का जायजा लेते रहने का निदेश दिया.
परिजनों ने बताया कि उसने अपने घर में ही फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. कुछ दिन पूर्व उसने खेत में सात-आठ किलो धनिया लगाया था. लेकिन उपज नाम मात्र की हुई थी. अबतक 6 किसानों ने आत्महत्या कर ली है. ज्यादातर जगहों में खेती में हुए नुकसान और आर्थिक संकट कारण ही बताये गये.