10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पीकर कार चला रहा था युवक मुख्यमंत्री के काफिले में घुसी कार, अफरातफरी

रांची : नशे में धुत एक युवक कार लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास के काफिले में घुस गया, जिससे मुख्यमंत्री की कार पांच मिनट के लिए रुक गयी. घटना बुधवार शाम 5:30 बजे किशोरगंज चौक के आगे वाल्मीकि नगर कटिंग के पास की है. घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गयी. बाद में सीएम के काफिले […]

रांची : नशे में धुत एक युवक कार लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास के काफिले में घुस गया, जिससे मुख्यमंत्री की कार पांच मिनट के लिए रुक गयी. घटना बुधवार शाम 5:30 बजे किशोरगंज चौक के आगे वाल्मीकि नगर कटिंग के पास की है. घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गयी. बाद में सीएम के काफिले में तैनात ट्रैफिक डीएसपी राधा प्रेम किशोर और सुरक्षा गार्डों के प्रयास से सीएम का वाहन वहां से निकल पाया.

किशोरगंज में तैनात ट्रैफिक सिपाहियों ने बताया कि सीएम की आने की सूचना पर किशोरगंज की सड़क को क्लियर कर दिया गया था. उसी दौरान न्यू मार्केट की ओर नशे में धुत युवक कार (जेएच 01एवी- 8011) लेकर आया और किशोरगंज चौक से दाहिने मुड़ कर किशोरगंज मुहल्ले की गली में जाने लगा. उसे मुख्यमंत्री के काफिले के आने का अंदाजा नहीं था और उसने अपनी कार सीएम के काफिला में घुसा दी. कारकेड में शामिल अन्य वाहन ताे आगे निकल गये, लेकिन मुख्यमंत्री की कार फंस गयी. मुख्यमंत्री के निकले के बाद वहां हंगामा होने लगा. करीब अाधे घंटे तक रोड जाम रहा. बाद में किशोरगंज में तैनात एएसआइ पौलूस खलखो, एक ट्रैफिक जवान व दो प्रशिक्षु सिपाही ने जाम काे हटाया. इधर, नशे में धुत कार चालक को सुखदेवनगर पुलिस ने हिरासत में ले लिया. कार जब्त कर ली गयी है.

कार को छोड़ दिया गया
घटना के कुछ देर बाद कार व चालक को छोड़ दिया गया. बताया जाता है कि इसका आदेश गोंदा ट्रैफिक थाना प्रभारी ने किशोरगंज पर तैनात पुलिसकर्मी को वायरलेस पर दिया. इससे पहले कार चालक और उसे पकड़नेवाले पुलिसकर्मी के बीच बकझक भी हुई थी. वहीं हंगामा कर रहे लोगों का कहना था कि कार चालक अगर नशे में है, तो पुलिस को उसकी मेडिकल जांच करानी चाहिए थी.
सीएम के भ्रमण में अवरोध हुआ, तो डीएसपी से लेकर थानेदार तक होगी कार्रवाई
10 जून 2017 को एसएसपी कुलदीप द्विवेदी ने आदेश जारी किया था कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा में चूक होने पर डीएसपी से लेकर ट्रैफिक व संबंधित क्षेत्र के थानेदार पर कार्रवाई होगी.

क्या है आदेश में
ट्रैफिक एसपी मुख्यमंत्री के भ्रमण के एक घंटा पूर्व से स्वयं भ्रमणशील रह कर जांच करेंगे.
मुख्यमंत्री के गुजरने वाले रास्ते में धरना – प्रदर्शन, रोड जाम, जुलूस पर पाबंदी लगायेंगे़
संबंधित क्षेत्र के डीएसपी ट्रैफिक, ट्रैफिक थाना प्रभारी स्थानीय थाना से समन्वय बना कर सुगम यातायात की व्यवस्था करेंगे.
कोई भी अवरोध आने पर संबंधित थाना प्रभारी, ट्रैफिक थाना प्रभारी, संबंधित क्षेत्र के डीएसपी और ट्रैफिक डीएसपी पर सीधे तौर पर जवाब देह होंगे. उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें