जिसमें अमोद कुमार शाही सचिव, नारायण उरांव कोषाध्यक्ष, बलकु मुंडा उप सचिव, इमरान उपाध्यक्ष व अन्य लोग कार्यकारिणी के सदस्य चुने गये. जानकारी के अनुसार बुधवार को प्रखंड स्तर पर कमल क्लब के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष व अन्य पदधारियों का चयन किया जाना था.
अध्यक्ष पद के लिए सिलागांई के शंभु उरांव व रोल के राणा सिंह दावेदार थे. चयन के लिए जैसे ही मतदान शुरू हुआ, प्रखंड अध्यक्ष पद के एक पक्ष की ओर से लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी कि दूसरे पक्ष के अध्यक्ष के पद के उम्मीदवार के प्रस्तावक की उम्र नियमानुसार अधिक है. इसके बाद बीडीओ ने इसकी जांच की और अध्यक्ष पद का चुनाव स्थगित कर दिया. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग हंगामा करने लगे. इधर मामले में बीडीओ प्रवीण कुमार ने कहा कि उन्होंने नियमसंगत कार्रवाई की है. 22 जुलाई को पुन: अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराया जायेगा.