Advertisement
सरकारी स्कूलों में शुरू होगा शिशु सदन, पांच वर्ष के बच्चे करेंगे पढ़ाई
रांची : सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कक्षा एक से पहले भी एक वर्ष की पढ़ाई होगी. पूर्व प्राथमिक कक्षा उन विद्यालयों में शुरू होगी, जहां कक्षा एक से पठन-पाठन शुरू होता है. इसे वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2017-18 से शुरू किया जायेगा. सरकार ने इसे शिशु सदन का नाम दिया है. इन स्कूलों में […]
रांची : सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कक्षा एक से पहले भी एक वर्ष की पढ़ाई होगी. पूर्व प्राथमिक कक्षा उन विद्यालयों में शुरू होगी, जहां कक्षा एक से पठन-पाठन शुरू होता है. इसे वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2017-18 से शुरू किया जायेगा. सरकार ने इसे शिशु सदन का नाम दिया है.
इन स्कूलों में आंगनबाड़ी केंद्रों में नामांकित वैसे बच्चे जिनकी इस वर्ष एक अप्रैल को उम्र पांच वर्ष हो गयी है, उनका नामांकन लिया जायेगा. पूर्व प्राथमिक कक्षा की पढ़ाई शुरू करने के लिए झारखंड शैक्षणिक शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा खेल-खेल में पढ़ाई पाठ्यक्रम तैयार किया गया है. संस्थान द्वारा समय-समय पर आवश्यकता अनुसार इसमें बदलाव भी किया जायेगा. राज्य सरकार ने इसका खाका पहले ही तैयार कर लिया था.
पूर्व प्राथमिक कक्षा एवं कक्षा एक व दो के अध्यापन की जिम्मेदारी पारा शिक्षकों को दी जायेगी. पारा शिक्षकों को इसके लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. पूर्व प्राथमिक कक्षा के बच्चों को मध्याह्न भोजन भी दिया जायेगा. सर्व शिक्षा अभियान के तहत पूर्व प्राथमिक कक्षा को इसमें शामिल करने के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जायेगा. बच्चों को प्रति वर्ष स्कूल किट के लिए 590 रुपये दिये जायेंगे. स्कूल किट की राशि 50 फीसदी उपस्थिति वाले बच्चों को को ही दी जायेगी. राशि बच्चों के बैंक खाता में भेजी जायेगी.
अन्य सरकारी लाभ भी मिलेंगे बच्चों को
सरकारी विद्यालय के बच्चों को मिलनेवाली अन्य योजनाओं का लाभ भी पूर्व प्राथमिक कक्षा के बच्चों को दिया जायेगा. उन्हें स्कूल किट के लिए 590 रुपये दिये जायेंगे़ राज्य भर में पूर्व प्राथमिक कक्षा में चार लाख बच्चों का नामांकन होने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से शैक्षणिक सत्र 2017-18 के शुरू होने के साथ ही पूर्व प्राथमिक कक्षा में बच्चों की नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement